भगवान महाकाल को भस्मआरती में चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला

गुप्त दान कर चला गया भक्त, मंदिर कर्मचारियों को भी बाद में पता चला

उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल के मंदिर में भस्म आरती में अमेरिकन डॉलर की माला चढ़ाई गई है. इसे चढ़ाने वाला भक्त गुप्त दान करके चला गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश भर आने वाले भक्त सोना चांदी नगदी दान करते हैं. लेकिन शनिवार को पहली बार किसी भक्त ने बाबा महाकाल को भस्म आरती में अमेरिकन डॉलर से बनाई माला भेंट की. जिसे देख मंदिर प्रशासन भी सकते में रह गया।

12 ज्योतिर्लिंग में एक महाकालेश्वर मंदिर की भस्मआरती दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है। यही वजह है कि इनके दर्शन के लिए देशभर से आम लोगों के साथ ही पॉलीटिशियन, क्रिकेट खिलाड़ी, बॉलीवुड स्टार और उद्योगपति आते रहते हैं। इन भक्तों में कोई सोने चांदी के गहने बाबा महाकाल को अर्पित करता करता है तो कोई बड़ी राशि दान करता है।

लेकिन शनिवार तडक़े भस्म आरती में किसी भक्त ने अमेरिकन डॉलर से बनी तीन फीट की माला भगवान महाकाल को भेंट कर दी। माला में 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर लगे हुए हैं. जिसके बीच जय श्री महाकाल लिखा हुआ है। करीब तीन फीट से अधिक लम्बी माला में एक अमेरिकन डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हुए हैं। बीच में जय श्री महाकाल लिखा हुआ है।

दान पेटी में डाली डॉलर की माला

महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार भगवान महाकाल के दरबार में बड़ी संख्या में आने वाले भक्त भगवान को भेंट स्वरूप कुछ ना कुछ दान करके जाते हैं. आज सुबह हुई भस्म आरती में एक भक्त ने माला अर्पित करने के लिए दी थी. भक्त ने गुप्त दान किया इसलिए उनका नाम पता चल पाया. माला में कितने डॉलर लगे हैं इसकी भी जानकारी नहीं है. माला दान पेटी में डाल दी. अब पेटी खुलने पर पता चलेगा कि माला में कितने डॉलर लगे हैं।

Next Post

महाकाल मंदिर धर्मशाला की बेवसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से छह हजार रुपए की ठगी

Sat Nov 16 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं से धर्मशाला में कमरा बुक कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। महिलाओं ने ठग को 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिये लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब वे धर्मशाला पहुंची और उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं मिली। […]