क्रिश्चियन कब्रिस्तान भी वक्फ बोर्ड में दर्ज

देवास, अग्निपथ। देवास में मरघट (श्मशान) और कब्रिस्तान विवाद अभी थमा नहीं था इसी बीच उक्त कब्रिस्तान कमेटी द्वारा अवैध तरीके से कागज़ प्रस्तुत कर क्रिश्चियन समाज के कब्रिस्तान को वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज करवाने का मामला प्रकाश में आया है।

द ग्रेस चर्च के सेक्रेटरी विजय गुप्ता और ओ.पी भावसार ने संयुक्त रूप से बताया कि स्टेशन रोड़, देवास जूनियर सर्वे नं. 85 मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड में दर्ज है। उक्त कब्रिस्तान के पास में सर्वे नं. 83 ईसाई समाज का कब्रिस्तान होकर राजस्व रिकार्ड में ईसाई कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है।

कब्रिस्तान कमेटी और वक्फ बोर्ड की मिलीभगत से ईसाई समाज के कब्रिस्तान को अवैधानिक तरीके से वक्फ बोर्ड में दर्ज करवा लिया गया है। क्रिश्चियन कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड से हटवाये जाने के लिए द ग्रेस चर्च द्वारा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत की गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार कभी भी किसी अन्य समाज के कब्रस्तान को वक्फ बोर्ड में दर्ज नहीं किया जा सकता है लेकिन वक्फ बोर्ड और मुतवल्ली कमेटी ने सांठगांठ से ईसाई कब्रस्तान को दर्ज करवा कर ईसाई समाज और शासन के साथ धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि क्रिश्चियन कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड से शीघ्र हटाया जाए।

ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

देवास, अग्निपथ। बीराखेड़ी रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को इंदौर रेफर करने की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया।

जानकारी के अनुसार, बीराखेड़ी रेलवे ट्रैक पर रवि पिता भेरु लाल खरोलिया उम्र 38 निवासी बीराखेड़ी रविवार अल सुबह बीराखेड़ी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से सुबह किसी को बिना बताए निकला था। हादसे के बाद सुबह परिजन व आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे। मृतक के दो लडक़े और एक लडक़ी है। फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Next Post

तिरुपति ऐवेन्यू में 18 लाख रुपये से बन रही घटिया क्वालिटी की सडक़

Sun Nov 17 , 2024
स्थानीय रहवासियों की शिकायत के बाद विधायक ने उखाडऩे के दिये थे निर्देश, फिर भी बदस्तूर घटिया काम जारी उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत एमआर- 5 रोड स्थिति तिरूपति ऐवेन्यू कॉलोनी में 18 लाख रुपये से बनने वाली सडक़ का निर्माण कार्य घटिया होने के चलते स्थानीय रहवासियों ने […]