तिरुपति ऐवेन्यू में 18 लाख रुपये से बन रही घटिया क्वालिटी की सडक़

स्थानीय रहवासियों की शिकायत के बाद विधायक ने उखाडऩे के दिये थे निर्देश, फिर भी बदस्तूर घटिया काम जारी

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत एमआर- 5 रोड स्थिति तिरूपति ऐवेन्यू कॉलोनी में 18 लाख रुपये से बनने वाली सडक़ का निर्माण कार्य घटिया होने के चलते स्थानीय रहवासियों ने नगरनिगम में शिकायत की थी। इसी आधार पर रविवार को लोक निर्माण और उद्यान विभाग प्रभारी इंजीनियर के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे तो निर्माण कार्य घटिया स्तर का चल रहा था। उन्होंने इंजीनियर को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

लगभग 150 मीटर लंबी इस सीसी रोड का निर्माण कार्य का ठेका इंदौर के भदौरिया नाम के ठेकेदार को दिया गया है। तीन दिन से काम चल रहा है। घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए स्थानीय रहवासियों ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और लोक निर्माण एवं उद्यान प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी से की थी। रविवार को श्री तिवारी इंजीनियर प्रवीण वाडिय़ा के साथ मौके पर पहुंचे तो यहां पर घटिया निर्माण कार्य बदस्तूर जारी था। जबकि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने इंजीनियरों को जेसीबी से बनाई जा रही घटिया सडक़ का बनाया गया हिस्सा उखड़वाने के निर्देश दिये थे। इसके बाद भी यह काम निरंतर जारी था। श्री तिवारी ने गुणवत्ता पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये।

काम भदौरिया का, करवा रहा स्थानीय ठेकेदार

जानकारी में आया है कि इंदौर के भदौरिया को इस काम को करवाया जाना था। लेकिन उसने इसका ठेका स्थानीय ठेकेदार को दे दिया। ऐसे में इस रोड का निर्माण घटिया स्तर पर हो रहा था। हालांकि यहां पर नियमानुसार इंजीनियर और वाइबे्रटर आदि से काम किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा था। जबकि इस सडक़ के भूमिपूजन के दौरान विधायक श्री कालूहेड़ा ने मंच से कहा था कि अधिकारी जो भी काम करें, सही तरह से करें। नियम से काम होना चाहिये।

इनका कहना

स्थानीय रहवासियों की सूचना पर मौका स्थल पर पहुंचा था। कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाया गया। विधायक से भी इस मामले पर बात हुई है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश प्रदान किये हैं।
– शिवेन्द्र तिवारी, लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी

मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैं साइट इंजीनियर से बात कर बताता हूं।
– राजकुमार राठौर, सहायक इंजीनियर

 

Next Post

टॉवर पर 21 या 26 को बाबा साहेब की नई प्रतिमा का अनावरण संभव

Sun Nov 17 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज टॉवर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडर की प्रतिमा को पिछले दिनों क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसको लेकर बड़ा ही बवाल हुआ था। प्रतिमा बदलने की मांग के बाद एमआईसी की बैठक में भी इसको बदलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। अब इसके स्थल […]