श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 25 तक निरस्त

रतलाम मंडल की कई ट्रेनें फिरोजपुर मंडल के चिहेरू स्टेशन पर ब्लाक के कारण प्रभावित

उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के चिहेरू रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।
इस कारण तत्काल प्रभाव से 25 नवम्बर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल और 26 नवम्बर तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09322 श्रीमातावैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल को निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों को री-शेड्यूल किया

  1. 22 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 45 मिनट विलम्ब से चलेगी।
  2. 24 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 60 मिनट विलम्ब से चलेगी।
  3.  24 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 120 मिनट विलम्ब से चलेगी।
  4. 25 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 90 मिनट विलम्ब से चलेगी।
  5. 24 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली 12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 60 मिनट विलम्ब से चलेगी।
  6. 27 नवम्बर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली 22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 90 मिनट विलम्ब से चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने

  1.  तत्काल प्रभाव से 26 नवम्बर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
  2. तत्काल प्रभाव से 25 नवम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
  3. 20 नवम्बर को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
  4. 23 नवम्बर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
  5. 19 एवं 26 नवम्बर को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
  6. 20 नवम्बर को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर- जालंधर सिटी चलेगी।

बिलासपुर मंडल में ब्लाक के कारण इंदौर-बिलासपुर ट्रेन निरस्त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन के मध्य नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनों के दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे निरस्त रहेगी। जो इस प्रकार हैं-

  • 22 से 30 नवम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस।
  • 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस।

Next Post

अस्पताल में चल रही अवैध कैंटीन से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Sun Nov 17 , 2024
झांसी अस्पताल हादसे से सबक ले सीहोर जिला प्रशासन सीहोर, अग्निपथ। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के बाद सीहोर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। […]