मराठा समाज के समन्वयक अध्यक्ष निंबालकर ने 5किमी दौड़ में प्राप्त किया प्रथम स्थान

देवास, अग्निपथ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय उत्सव-विधिक सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ में मुख्यालय देवास के न्यायाधीशगण सहित हिन्द फौज के सैनिकों ने बढ-चढकर उत्साह पूर्वक भाग लिया। मैराथन में हिन्द फौज सैनिक एवं क्षत्रिय मराठा समाज के समन्वयक अध्यक्ष उमेश निंबालकर ने 5किमी दौड में प्रथम स्थान प्राप्त कर मराठा समाज का नाम गौरवान्वित किया।

निंबालकर के प्रथम आने पर देवास जिला न्यायालय न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित कर बधाई दी। साथ ही क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट लक्ष्मीपुरा देवास के समाज अध्यक्ष सुभाष शिंदे, सचिव किरण वर्पे एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज भवन में श्री निंबालकर पुष्पमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।

इस उपलब्धि पर समाज अध्यक्ष श्री शिंदे ने कहा कि मैराथन में प्रथम स्थान श्री निंबालकर ने समाज का नाम गौरवान्वित किया है। समाज के अन्य लोगों को भी ऐसी अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। उक्त जानकारी सहसचिव राजेन्द्र लाड ने दी।

Next Post

क्रिश्चियन कब्रिस्तान भी वक्फ बोर्ड में दर्ज

Sun Nov 17 , 2024
देवास, अग्निपथ। देवास में मरघट (श्मशान) और कब्रिस्तान विवाद अभी थमा नहीं था इसी बीच उक्त कब्रिस्तान कमेटी द्वारा अवैध तरीके से कागज़ प्रस्तुत कर क्रिश्चियन समाज के कब्रिस्तान को वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज करवाने का मामला प्रकाश में आया है। द ग्रेस चर्च के सेक्रेटरी विजय गुप्ता […]