मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने सोनू गेहलोत

उज्जैन, अग्निपथ। मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई) की विशेष जनरल मीटिंग बिलासपुर में संपन्न हुई जिसमें आगामी समय के लिए अध्यक्ष के रूप में मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत (सोमेश्वर) सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

यह मीटिंग एमएफआई के निवृतमान महासचिव धर्मवीर सिंह, छत्तीसगढ़ मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शुक्ला और छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ अधिकारी डिविजनल कमांडेंट राजेश पांडे (आईपीएस) एमएफआई की लीगल एडवाइजर तथा भारत सरकार की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा की विशेष उपस्थिति एवं देखरेख में सम्पन्न हुई।

मीटिंग में मल्लखंब को भारत सरकार की नीतियों के अनुसार आगे बढ़ाने सहित चिन्हित स्थानों पर मल्लखंब की अकादमी और सेंटर प्रारंभ करवाने का निर्णय लिया गया। वहीं मल्लखंब की अन्य प्रतियोगिताएं सहित मल्लखंब को ओलंपिक, कामनवेल्थ, एशियाड, वल्र्ड चैंपियनशिप में सम्मिलित करवाने के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा टेक्निकल कमेटी, एथिक्स कमेटी, फाइनेंस कमेटी. अनुशासन कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी 4 वर्ष के लिए मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से निर्वाचन किया गया।

इसमें उज्जैन के सोनू गेहलोत (सोमेश्वर) अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विनय तेंदुलकर पूर्व राज्यसभा सांसद (गोवा), संगीता चोकशी (गुजरात), प्रशांत मिश्रा (यूपी), जय चंद्रन (केरल), प्रवीण मिश्रा (बिहार), महासचिव डॉ. राज कुमार शर्मा (छत्तीसगढ़), कोषाध्यक्ष अजय झा (झारखंड), संयुक्त सचिव शशि बाला (दिल्ली), राजेंद्र कुमार (हिमाचल प्रदेश), रमेश ओली (उत्तराखंड), राजेंद्र शर्मा (चंडीगढ़), संजय कुमार (दिल्ली) बनाए गए।

कार्यकारिण सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पांच एथलेटिक द्रोणाचार्य पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय, गणेश देवरुखकर, हिमानी परब, सागर ओवलेकर, सरिता पोयाम सम्मिलित किए गए।

Next Post

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन

Mon Nov 18 , 2024
महाकवि कालिदास की रचनाओं में प्रकृति के प्रति प्रेम का अद्वितीय चित्रण है – मंत्री चेतन्य काश्यप उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में 66 वें अखिल भारतीय कालिदास […]