3 दिन से गायब था व्यापारी
नलखेड़ा, अग्निपथ। कानड़ थाना क्षेत्र के दुपाड़ा मार्ग पर ग्राम कुंडला घोंसली के पास शनिवार को अधजली अवस्था में मिली लाश की पहचान नलखेड़ा के एक किराना व्यापारी के रूप में हुई। व्यापारी तीन दिन से घर से कार सहित गायब था। कार का अभी भी पता नहीं चल पाया है।
कानड़ पुलिस के अनुसार शनिवार को दुपाड़ा मार्ग पर ग्राम कुंडला एवं घोसली के बीच झाडिय़ां में अधजली अवस्था में अज्ञात लाश मिलीथी। आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं होने के चलते शव को दफना दिया गया। अधजली लाश के फोटो देखने पर मृतक के परिजनों द्वारा सुबोध रुनवाल के रूप में शिनाख्त की गई। उसके बाद पुलिस द्वारा दफनाए शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को रुनवाल का अंतिम संस्कार नलखेड़ा में किया गया।
पुलिस के मुताबिक सुबोध पिता मूलचंद रुनवाल (65 वर्ष) 15 नवंबर को अपने वकील से मिलने कार से शाजापुर जाने का कहकर घर से निकले थे। रविवार तक घर नहीं लौटने तथा परिजनों से संपर्क नहीं होने के चलते रविवार शाम नलखेड़ा थाने में परिवार वालों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिस स्विफ्ट डिजायर कार से सुबोध रुणवाल घर से निकले थे वह कार अभी भी लापता है।
लेनदेन को लेकर हुई हत्या?
व्यापारी सुबोध कुमार ग्राम कुशलपुरा में किराना दुकान संचालित करते थे। साथ ही रुपए का लेनदेन का कार्य भी करते थे। आशंका जताई जा रही है कि लेनदेन के चलते ही सुबोध कुमार की हत्या हुई है। पुलिस के अनुसार रुणवाल की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई। उसके बाद सबूत मिटाने के लिए लाश को जलाने का प्रयास किया गया। आगर मालवा जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त हत्याकांड में अलग-अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है। कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। वे स्वयं भी उक्त घटना की तहकीकात कर रहे हैं। जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।