ट्रेडिंग के लिए डीमेट अकाउंट खोलनेे के नाम पर 50 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। सेठीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर ठग ने वारदात की और उनके खाते 50 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए। पता चलने पर माधव नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया सेठीनगर के समीप वैशाली नगर के रहने वाले रितिक पिता शिवलाल मालवीय के पास दो दिन एक एडवाइजरी कंपनी के नाम से फोन आया। कॉलर ने उसने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने और लाभ कमाने की जानकारी दी और कहा कि वह उसे निश्चित लाभ दिलाएगा। इसके लिए पहले डीमेट अकाउंट खोलना पड़ेगा।

आरोपी ने डीमेट खाता खोलने के नाम पर ओटीपी लेली और खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद जब उसे पता चला कि डीमेट खाता नहीं खोला गया और कोई बैंक इस तरह ऑनलाइन खाता नहीं खोलती है तो वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

डेढ़ किलो से ज्यादा गांजे के साथ बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मंगलनाथ क्षेत्र से एक बदमाश को 1 किलो 600 ग्राम गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया शहर और जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सर्चिंग कर रही है।

सोमवार रात मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक मंगलनाथ मार्ग से 1 किलो 600 ग्राम गांजा लेकर पैदल आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और काजीपुरा निवासी मनोहर पिता शंकरलाल को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस आरोपी को पकडकऱ थाने ले आई और उससे पूछताछ की गई।

Next Post

डॉक्टर की इलाज में लापरवाही से 8वीं में पढऩे वाली लडक़ी का लिवर हुआ खराब

Tue Nov 19 , 2024
आंखों की रोशनी भी हुई कम, उज्जैन के काट रहे चक्कर उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के माकड़ोन में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते छात्रा की जान पर बन आई। छात्रा का लीवर खराब होने के कारण उसका मेजर ऑपरेशन करना पड़ा। गरीब माता-पिता अब बच्ची के इलाज के लिए रोजाना […]