परिसर में सशस्त्र पुलिस बल तैनात, सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए
उज्जैन, अग्निपथ। बाबा साहेब की नई प्रतिमा को टॉवर चौक पर स्थापित कर दिया गया है। हालांकि इसके अनावरण को लेकर समाज के दो गुट जल्दबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते जिला और पुलिस प्रशासन सतर्क है। किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, कोई व्यक्ति कोई हरकत न कर दे इसलिए कैमरे भी लगा दिए गए हैं। प्रतिमा का अनावरण 21 या 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री के हाथों से कराये जाने की मांग समाज के संगठन कर रहे हैं।
इसको लेकर सोमवार की रात पुलिस विभाग के आला अधिकारी टॉवर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर भ्रमण करते नगर आए। बारी-बारी से अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। बताया जाता है कि बाबा साहब के कुछ समर्थकों ने दोपहर में अनावरण की चेतावनी दे दी थी। इसी के बाद दूसरे गुट ने मंशा जताई कि प्रतिमा का अनावरण 26 नवंबर के पहले सीएम के हाथों हो जाए। प्रशासन प्रतिमा को लेकर एक बार गच्चा खा चुका था। इस बार कोई विवाद की स्थिति न बने लिहाजा, सुरक्षा पर जोर दिया गया।
ग्वालियर से आई बाबा साहब की नई प्रतिमा
पिछले दिनों से विक्षिप्त व्यक्ति ने टॉवर चौक पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना की व्यापक प्रतिक्रिया हुई। प्रशासन नई प्रतिमा के लिए प्रयास किए और पता चला कि ग्वालियर में मूर्तिकार हैं। वहीं से प्रतिमा तैयार कराई गई। निर्धारित स्थान पर अनावरण के लिए प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। अभी प्रतिमा कपड़े में लपेट कर सुरक्षित रखी गई है। अब देखना है कि प्रतिमा का अनावरण कब होता है। फिलहाल चर्चा यही है कि सीएम डॉ. मोहन यादव 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने आ रहे हैं उन्हीं के हाथों अनावरण कराया जाए अथवा संविधान दिवस 26 नवम्बर को इस प्रतिमा का अनावरण हो।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
प्रतिमा की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रतिमा स्थल पर सोमवार की रात में ही कैमरे लगवा दिए थे। वहीं दूसरी ओर बंदूकधारी जवानों को भी तैनात किया गया। रात भर जवानों ने प्रतिमा स्थल और आसपास के परिसर में अपनी ड्यूटी दी। बाबा साहब की प्रतिमा परिसर के बाहर का नजारा भी चौंकाने वाला था। सोमवार की रात में ही पुलिस लाइन से एक ट्रक आया जिसमें कैंप का साजो-सामान था। पुलिस कर्मचारियों का एक दल उतरा और देखते ही देखते कैंप बना दिया। इस कैंप में पुंलिस कर्मचारियेां के दल ने रात बिताई। उनके पास भी सुरक्षा के सभी इंतजाम थे।
बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
इधर मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने टॉवर चौक बाबा साहेब प्रतिमा स्थल के बाहर सडक़ पर धरना देकर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिममा को खंडित करने और चुनाव प्रभावित करने को लेकर भाजपा को कटघरे में लेते हुए धरना प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा का चुनाव का मतदान 13 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।
मतदान के दौरान भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं असामाजिक तत्वों ने मिलकर अनुचित कार्य करते हुए मतदान को प्रभावित करने के साथ-साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया तथा रात में गोहटा गांव में बदमाशों ने दलित बस्ती में घुसकर तोडफ़ोड़ की तथा घरों में आगजनी की उनकी फसलों में आग लगाकर नुकसान पहुंबाया गया।
गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को भी तोडक़र खंडित कर दिया। गोहटा गांव में आतंक के कारण मथ का वातावरण इस तरह निर्मित हो गया था कि ग्रामीणजन अपनी शिकायत लेकर थाने भी नहीं पहुंच सके। इसलिये राज्यपाल से निवेदन है कि हिंसक गतिविधियों एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोडऩे वाली के विरूद्ध तत्काल उचित कार्रवाई की जाय तथा दलितों की सुरक्षा की जाय। इस तरह का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।