उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बुधवारिया में रहने वाली पूर्व महिला आबकारी अधिकारी श्यामा बाई को उसी के भाइयों ने पारिवारिक विवाद के चलते पीट दिया। इस दौरान आरोपियों ने बीचबचाव करने के लिए आए एक अन्य भाई के साथ भी मारपीट की।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया श्यामाबाई पिता गंगाराम निवासी बुधवारिया पूर्व आबकारी अधिकारी हैं। उनके परिवार में भाइयों से विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसी के चलते भाई अनिल, कपिल और एक अन्य ने महिला ने श्यामा बाई से मारपीट कर दी। इस दौरान श्यामाबाई का भाई अजय बीचबचाव करने के लिए आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। महिला ने थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अनिल,कपिल और एक अन्य महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सूने मकान में चोरी, रिश्तेदार की सगाई में गया था परिवार
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित अलखधाम कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार 4 दिन पहले रिश्तेदार के यहां सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान सूना मकान देखकर चोरों ने घर पर धावा बोल दिया और हजारों के आभूषण और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। सूृचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया अलखधाम के रहने वाले कुलदीप पिता श्यामसुंदर शास्त्री 13 नवंबर को अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां आयोजित सगाई के कार्यक्रम में शहर से बाहर गए थे। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा था। इस बात का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकऱ उनके घर में घुसा अलमारी में रखे 1500 रुपए नगद, सोने की अंगूठी, घड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। साथ ही बदमाश घर की अलमारी में रखे हुए प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी ले गया।
सोमवार दोपहर जब कुलदीप और उनका परिवार वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी। जिसमें रखा हुआ सामान चोरी हो गया था। घटना की शिकायत के लिए वे नीलगंगा थाने पहुंचे। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामला जांच में लिया। पुलिस क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।