महाकाल में नए साल में शुरू हो जायेगा लाइट एंड साउण्ड शो

महाकाल लोक में दुकानें शुरू करना जरूरी अन्यथा आवंटन निरस्त किया जाएगा-कलेक्टर

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के श्री महाकाल लोक और प्रसादम क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो दुकानें नीलामी के पश्चात आवंटित हुई थीं, उनके प्रारंभ होने की स्थिति का अवलोकन किया गया। जिन दुकानदारों ने अभी तक आवंटन के पश्चात भी दुकान प्रारंभ नहीं की है उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र दुकान प्रारंभ करने के लिए कहा गया अन्यथा आवंटन को निरस्त करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर द्वारा टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से श्री महाकाल लोक में प्रारंभ किए जाने वाले लाईट एंड साउण्ड शो की प्रगति का अवलोकन किया गया। बताया गया कि जनवरी 2025 तक लाईट एंड साउण्ड शो के प्रारंभ होने की संभावना है। कलेक्टर द्वारा रूद्रसागर पर बनाए जाने वाले फुटओवर पैदल ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया। बताया गया कि ब्रिज का काम दिसंबर माह में पूर्ण होने की संभावना है।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर के मार्गों का निरीक्षण किया गया और इसके लिए जो राशि स्मार्ट सिटी से प्राप्त होनी है उसे शासन से पत्राचार कर प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि प्रसादम की भी 7 दुकानों की आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, उन्हें भी शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश कुमार धाकड़, सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा, सीईओ यूडीए संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

कम भाव के मुद्दे पर हंगामे के बीच तराना मंडी में नहीं हुई नीलामी

Tue Nov 19 , 2024
मुख्य गेट पर किसानों ने किया चक्का जाम, व्यापारी किसानों से नाराज तराना, अग्निपथ। सोयाबीन की उपज के कम दाम मिलने को लेकर मंगलवार को यहां कृषि उपज मंडी में हंगामा हो गया। किसानों ने मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया। व्यापारी भी किसानों के बर्ताव से नाराज होकर चले […]