कानड़ के पास मिली थी नलखेड़ा के किराना व्यापारी की अधजली लाश
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के किराना व्यापारी की निर्मम हत्या कर अधजला शव कानड़ के पास फेंकने के विरोध में सकल जैन समाज ने मंगलवार को आगर-मालवा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया गया। ज्ञापन में समाज ने हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
मंगलवार थाना प्रभारी शशि उपाध्याय को दिए ज्ञापन में बताया कि किराना व्यापारी व जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य सुबोध रुणवाल 15 नवंबर को घर से नागेश्वर तीर्थ जाने के लिए अपनी स्विफ्ट कार से निकले थे उसी दिन उनको नागेश्वर से शाजापुर वकील से मिलने जाना था। वह शाम तक भी शाजापुर नहीं पहुंचे व उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। परिवार जनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 17 नवंबर को नलखेड़ा पुलिस थाने में परिवार जनों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
वहीं कानड़ पुलिस थाने से जानकारी मिली कि एक अज्ञात लाश मिली है। परिजनों ने 18 नवंबर को सुबह लाश की शिनाख्त सुबोध रुणवाल के रूप में गई लाश को देखकर उन्हें बेरहमी से मारकर जला दिया गया। 15 नवंबर से आज तक मृतक की कार भी नहीं मिली। इस घटना से संपूर्ण समाज में रोष व्याप्त है।
उठावने के बाद पैदल चलकर थाने में पहुंचे समाजजन
व्यापारी सुबोध रुणवाल का उठावना मंगलवार दोपहर 1 बजे चौक बाजार स्थित श्वेतांबर जैन धर्मशाला में रखा गया था। उठावने के बाद सभी समाजजन एवं परिवार के लोग एवं अन्य समाजजन चौक बाजार से पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया गया।
जैन समाज दो दिन बाद करेगा चरणबद्ध आंदोलन
ज्ञापन में चेतावनी दी गई की दो दिवस के अंदर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो सकल जैन समाज द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में सकल जैन समाज जन एवं मृतक व्यापारी के परिजन उपस्थित थे।