पुलिस ने परिजनों को सौंपा
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी इस्टाग्राम पर बने दोस्त से मिलने के लिए दाहोद जा रही थी। उज्जैन पुलिस की सूचना पर नागदा पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से पकड़ा और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। किशोरी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर बने दोस्त से मिलने के लिए दाहोद जा रही थी।
नागदा थाना पुलिस के ऊर्जा डेस्क प्रभारी एसआई योगिता उपाध्याय ने बताया कि उनके पास उज्जैन के नागझिरी थाने की एसआई आरती का कॉल आया था कि उनके थाना क्षेत्र की रहन वाली एक नाबालिग लडक़ी गुम हो गई है और वह ट्रेन में सवार होकर दाहोद की तरफ जा रही है। एसआई उपाध्याय ने टीआई अमृतलाल गवरी को इस बारे में अवगत कराया।
टीआई के कहने पर रेलवे स्टेशन पर पहुंची एसआई उपाध्याय आरपीएफ एसआई आरती को साथ लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची और वहां उज्जैन से आई ट्रेन में खोजबीन शुरू की। उज्जैन पुलिस द्वारा बताए गए हुलिए की किशोरी उन्हें मिल गई जिसे उन्होंने अभिरक्षा में लिया और उज्जैन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस उसके परिजनों को लेकर नागदा पहुंची।
पूछताछ करने पर किशोरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। वह उसी से मिलने के लिए दाहोद जा रही थी। वह सुबह घर से स्कूल का बोलकर निकली थी और ट्रेन में सवार होकर दाहोद के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पंचक्रोशी मार्ग पर बदमाशों ने शराब के रुपए के लिए अधेड़ से मारपीट की
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सोडग़ के आगे पंचक्रोशी मार्ग पर वेयर हाउस के पास बदमाशों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति से शराब के रुपए नहीं देने पर मारपीट कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद और उसके अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया सोडंग के आगे पंचक्रोशी मार्ग पर वेयर हाउस के समीप हटेसिंह पिता नाथूलाल चौधरी निवासी धुलेटिया उम्र 50 वर्ष अपने घर की तरफ जा रहा था।