जलकर की एनओसी दिये जाने के बाद भी बकाया राशि निकाली

नगर निगम

10 हजार रुपये फिर देने को कहा, पीडि़त ने सहायक यंत्री को शिकायत की

उज्जैन, अग्निपथ। पीएचई विभाग का ढर्रा इनदिनों ठीक नहीं चल रहा है। यहां पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी ज्यादा वसूली के लिये जलकर की राशि भरने के बाद भी बकाया राशि संबंधी नोटिस जारी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला 7 रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग निवासी लोकेश पिता लालचंद देवनानी के साथ घटित हुआ है, जिसमें जलकर की एनओसी जारी करने के बाद भी ज्यादा राशि की मांग की गई है। मामले की शिकायत सहायक यंत्री से की गई है।

लोकेश देवनानी ने बताया कि जहां पर मैं निवास करता हूं, उस भूमि पर पीएचई विभाग का नल कनेक्शन है। मेरा उपभोक्ता क्रमांक 43730 है तथा डायरी क्रमांक 42730/468 है। मेरे द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को नवम्बर 2022 तक का पूर्व अवशेष 2816 रु. एवं दिसम्बर 2022 का 140 रु इस तरह से कुल 2956 रु. बुक क्रमांक 5925 नंबर 000067 द्वारा जमा कराकर विभाग का बकाया पूरा भुगतान जमा करा दिया गया था।

उनके द्वारा बकाया राशि समस्त जमा कराये जाने के बाद भी सहायक यंत्री नगरपालिक उज्जैन द्वारा क्रमांक 7325, दिनांक 22.12.2022 द्वारा विधिवत एनओसी जारी किया गया था। एनओसी प्रमाण पत्र जारी किये जाने के बाद भी विभाग द्वारा उनपर 10 हजार से अधिक बकाया बताया जा रहा है। उन्होंने दोषी को दंड देने की मांग की है।

जलप्रदाय की फर्जी एनओसी पेश की, नोटिस मिला

एजाज मोहम्मद निवासी नजरअली मार्ग द्वारा एक शिकायती पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि नईम एहमद पिता एहमद हुसैन भवन क्रमांक 37, 38 नजरअली मार्ग द्वारा नामांकन आवेदन के साथ जलकर विभाग की एनओसी फर्जी व नकली प्रस्तुत की गई है।

बताया गया है कि उपभोक्ता क्रमांक 44066/1802 पर नईम एहमद के नाम पर जलकर विभाग में नल कनेक्शन नहीं है। साथ ही सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपलखंड 1 नगरपालिक उज्जैन का पत्र क्रमांक 5358 दिनांक 23.10.24 प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उपभोक्ता क्रमांक 44066/1802 अन्य नाम से दर्ज है। जिसपर प्र.सहायक राजस्व अधिकारी झोन क्रमांक-2 ने नोटिस जारी कर जलकर के दस्तावेज तलब किये हैं।

Next Post

इंस्टाग्राम पर बने दोस्त से मिलने दाहोद जा रही किशोरी नागदा स्टेशन पर मिली

Wed Nov 20 , 2024
पुलिस ने परिजनों को सौंपा उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी इस्टाग्राम पर बने दोस्त से मिलने के लिए दाहोद जा रही थी। उज्जैन पुलिस की सूचना पर नागदा पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से पकड़ा और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। किशोरी ने बताया कि वह […]