उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र खिलचीपुर नाके पर एक युवक को बदमाशों ने घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। युवक के घायल होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया विराट नगर में रहने वाला 21 वर्षी अरशद पिता जाकिर खिलचीपुर नाका स्थित गैरेज पर काम करता है। उसके परिजनों ने बताया कि वह सुबह 10 बजे काम पर निकला था। इसी दौरान गैरेज के पीछे खुली जगह पर आफताब, आदिल, आवेश और रेहान ने उसे घेर कर तलवार और पाइप से जानलेवा हमला कर दिया।
अरशद से जब बदमाश मारपीट कर रहे थे तो शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बीच बचाव किया और उसके परिजनों क ो सूचना दी। परिजन पहुंचे और घायल अवस्था में अरशद को जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि हमलावरों से मोहर्रम के समय से विवाद चल रहा है। जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने थाने पर की है लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने अरशद पर हमला कर दिया।
हरिफाटक के नीचे बारह खोली की तीन दुकानों में आग लगी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे बारहखोली की तीन दुकानों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आग लग गई।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर नगर में रहने वाले इदरीस खान पिता मोहम्मद खान का 12 खोली में ई रिक् शा का गैरेज है।
इदरीस ने बताया कि रात करीब 12 बजे गैरेज में आग लगी। तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकल रात 12.30 बजे पहुंची। फायर फायटर के देरी से पहुंचने के कारण आग ने समीप की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इदरीस ने बताया कि पास की वेल्डिंग दुकान की दो मशीनें जली जबकि उसके गैरेज में रखी 60 बैटरियां , वाहनों के पार्ट्स आदि सामान आग में जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।