भोपाल में पदस्थ जीआरपी के आरक्षक ने उज्जैन में प्रेमिका के घर पहुंच जहर खाया

साथ में ड्यूटी पर रही महिला आरक्षक से प्रेम प्रसंग का मामला

उज्जैन, अग्निपथ। भोपाल में पदस्थ जीआरपी आरक्षक ने उज्जैन में पदस्थ महिला आरक्षक से प्रेम प्रसंग के चलते नीलगंगा थाना क्षेत्र में गऊघाट रेलवे कॉलोनी स्थित उसके घर पर जाकर जहर खा लिया।युवती की सूचना पर परिजन उसके घर पहुंचे और आरक्षक को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया है जहां उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया सचिन पिता हरिनारायण चंद्रवंशी उम्र 32 वर्ष वर्तमान में देवास जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल में पदस्थ हैं। दो साल पहले वह उज्जैन जीआरपी में पदस्थ था। यहां उसके साथ एक महिला आरक्षक पदस्थ थी। जिससे सचिन का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। सचिन का भोपाल ट्रांसफर होने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होती रही लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला आरक्षक ने उससे बात करना बंद कर दिया और शादी से इंकार कर दिया था। इस पर वह दो दिन पहले ड्यूटी पर बगैर बताए लापता हो गया।

सचिन के भाई राहुल ने बताया कि उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। दोस्तों से जानकारी लेने पर पता चला कि वह उज्जैन में पदस्थ महिला आरक्षक के संपर्क में था। इस पर परिजन उज्जैन पहुंचे थाने पर पता किया। यहीं से महिला आरक्षक को सचिन के परिजनों का नंबर मिला। महिला आरक्षक ने सचिन के परिजनों से फोन पर बात की और कहा कि सचिन उसके घर आया है और विवाद कर है।

इस पर सचिन के परिजन महिला आरक्षक के घर पहुंचे लेकिन तब तक सचिन ने जहर खा लिया था। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Next Post

कई दिनों से विद्युत पोल नाजुक हालत में, कभी भी हो सकता है हादसा

Thu Nov 21 , 2024
नई सडक़ पर लापरवाही का नजारा.. पिछले दिनों ब्रेक फेल होने से ट्रक पोल में जा घुसा था उज्जैन, अग्निपथ। शहर के मुख्य चौराहों पर जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है। वह किसी भी दिन लोगों की जान ले सकती है। ऐसा ही एक लापरवाही का नजारा पिछले […]