नई सडक़ पर लापरवाही का नजारा.. पिछले दिनों ब्रेक फेल होने से ट्रक पोल में जा घुसा था
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के मुख्य चौराहों पर जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है। वह किसी भी दिन लोगों की जान ले सकती है। ऐसा ही एक लापरवाही का नजारा पिछले कई दिनों से नई सडक़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यहां पर पिछले दिनों एक ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से वह ट्रक बेकाबू होकर क्षीरसागर घाटी से लुढक़ता हुआ सीधे नीचे नई सडक़ पर एक विद्युत पोल से टकरा गया था।
इस घटना में विद्युत पोल पूरा टेढ़ा मेड़ा हो गया था और नीचे झुक गया था। और विद्युत पोल के ऊपर लगी विद्युत केबल भी झुक गई थी। हालांकि गनीमत यह रही थी कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। क्योंकि यह घटना दीपावली के पहले की है और दीपावली के चलते इस क्षेत्र में लोगों की काफी चहल-पहल थी। लेकिन अच्छी बात यह रही की घटना के समय कोई जनहानि नहीं हुई।
लेकिन खास बात यह है कि इस घटना को हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी भी यह टेढ़ा-मेढ़ा विद्युत पोल वहीं पर खड़ा है। उसके ऊपर विद्युत केबल भी डली हुई है। लेकिन विद्युत मंडल की लापरवाही देखिए इस विद्युत पोल को हटाकर दूसरा नया नहीं लगाया जा रहा है। किसी भी दिन यह विद्युत पोल हादसे का कारण बन सकता है।
नई सडक़ पर जिस जगह यह विद्युत पोल नाजुक हालत में खड़ा है वहां पर हमेशा लोगों की व वाहनों की भीड़ लगी रहती है, वहीं इस झुकें हुए विद्युत पोल की वजह से विद्युत पोल के ऊपर लगी विद्युत केबल भी ज्यादा नीचे हो गई है। कभी भी इस वजह से हादसा हो सकता है।
यह विद्युत पोल कभी भी नीचे धराशाई हो सकता है। लेकिन उसके बाद भी यहां पर कोई मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है, ना ही विद्युत पोल बदलकर दूसरा लगाया जा रहा है। और ना ही केबल को व्यवस्थित किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से यह लापरवाही का मंजर देखने को मिल रहा है।