उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रूईगढ़ा के गोपी गार्डन के पीछे चद्दर का शेड लगाते समय एक मजदूर के ऊपर दीवार गिर गई। गंभीर घायल अवस्था में मकान मालिक ने उसे घर से बाहर निकाल कर सडक़ पर पटक दिया।
परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया उन्हेल का रहने वाला 38 वर्षीय विनोद पिता श्यामलाल पांचाल चद्दर का शेड लगाने की मजदूरी करता था। बुधवार को वह रूईगढ़ा स्थित गोपी गार्डन के समीप रहने वाले श्रवण सिंह ठाकुर के घर काम करनेेे गया था। वह दूसरी मंजिल पर चद्दर का शेड लगा रहा था तभी उस पर दीवार गिर गई। सिर में चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में श्रवण उसे उठाकर घर से बाहर सडक़ पर पटक दिया और परिजनों को उसी ने सूचना दी।
परिजन विनोद को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद की पांच बेटियां है और वह घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार शोक संतृप्त है।
नाबालिग अपहृत बालिका को पुलिस ने खोजा, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से अपहृत हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने मात्र एक घंटे में खोज लिया है। पुलिस ने उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने बताया बुधवार दोपहर एक नाबालिग बालिका को सौरभ पिता राजू अपहरण कर ले जा रहा था। इस अपहरण में उसके पिता ने भी उसकी मदद की थी।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका की खोजबीन शुरू की और बालिका को कुछ ही घंटो में खोज लिया। सौरभ पिता राजू मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है वह कुछ महीनों से ग्राम मेडिया में निवासरत है।