केवल 1 घंटे चली महापौर चौपाल, स्वास्थ्य अधिकारी नदारद

महापौर ने दरोगा से क्षेत्र की सफाई समस्या जानी; केवल मंछामन मल्टी के रहवासी पहुंचे

उज्जैन, अग्निपथ। महापौर द्वारा सभी झोनों में लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिये चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को झोन-6 में चौपाल का आयोजन किया गया। लेकिन यहां पर प्रचार प्रसार के अभाव में कम संख्या में लोग अपनी शिकायतों का निवारण करवाने के लिये पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा मंछामन मल्टी के रहवासी शामिल रहे।

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को झोन क्र. 6 में महापौर चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का प्रचार प्रसार नहीं होने से बड़ी संख्या में जहां रहवासियों को अपनी समस्याएं निपटाने के लिये पहुंचना चाहिये था, ऐसा नहीं हो पाया। प्रचार प्रसार के अभाव में अधिकांश मंछामन मल्टी के रहवासी शामिल रहे।

मंछामन मल्टी के रहवासियों की समस्या सुनते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा आश्वस्त किया गया कि दो माह में मल्टी का शेष कार्य प्रारंभ होगा इसके लिए टेंडर भी लगाए गए हैं। शीघ्र ही मल्टी का कार्य आरंभ करते हुए आप सभी अपने घरों में प्रवेश करेंगे। हालांकि सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर ने जब स्वास्थ्य अधिकारी को तलब किया तो वह नदारद रहे, लिहाजा दरोगा को बुलाकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की ताकीद महापौर ने की।

दो एमआईसी सदस्य नहीं पहुंचे

महापौर चौपाल में महापौर मुकेश टटवाल के साथ एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवाल , श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष संग्राम सिंह भाटिया तो शामिल हुए, लेकिन जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा और श्रीमती योगेश्वरी राठौर चौपाल में शामिल होने के लिये नहीं आये।

हालांकि अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य , योगेंद्र सिंह पटेल, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, तेजकरण गुनावदिया मौजूद रहे। लेकिन पूरे समय सहायक आयुक्त प्रदीप सेन चौपाल के बाहर मोबाइल से गेम खेलते रहे।

इस दौरान पार्षद निर्मला परमार, आभा कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि गौरव सेंगर, करण परमार, गोपाल बलवानी एवं जोन क्रमांक 6 के भवन अधिकारी, जोनल अधिकारी, भवन निरीक्षक, उपयंत्री उपस्थित रहे।

एक घंटे में सिमटी चौपाल

झोन के लोगों को प्रचार प्रसार के अभाव में जानकारी नहीं मिलने के कारण रहवासी कम संख्या में पहुंचे तो चौपाल केवल एक घंटे में निपट गई। महापौर मुकेश टटवाल चौपाल लगने के तय समय 10.30 की जगह 11.30 बजे चौपाल में शामिल होने पहुंचे। इसके बाद भी चौपाल में रहवासियों की संख्या की कमी को देखते हुए झोन अध्यक्ष मंछामन मल्टी के रहवासियों को बुलाकर लाये, तब जाकर समस्याओं के निराकरण पर संवाद हो पाया।

Next Post

विक्रम यूनिवर्सिटी में युवा उत्सव प्रारंभ, विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

Fri Nov 22 , 2024
प्रो. गोपाल कृष्ण बोले- नई नीति से नृत्य गीत, नाटक की दे रहे शिक्षा; उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विकसित भारत अभियान 2047 की थीम पर दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम […]