नाबालिग को भगा ले गया था पंडित, अपहरण के बाद दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में किराए का कमरा लेकर रहने वाला पंडित क्षेत्र की नाबालिग बालिका को भगाकर ले गया था। पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर पहले अपहरण और उसके पकड़े जाने के बाद दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया आरोपी गौतम पिता द्वारकाधीश शर्मा पंडिताई का काम करता है और वह जयसिंहपुरा में किराए का मकाल लेकर डेढ़ साल से रह रहा है। इसी दौरान पड़ोस की नाबालिग बालिका से उसकी दोस्ती हो गई। पंडित ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजनों को इस बात की जानकारी लगने पर उन्होंने पंडित के खिलाफ बेटी का अपहरण करने की शिकायत की।

इसके बाद पुलिस ने पंडित की तलाश करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों दोनों घर से भागे और मुंबई में रहने वाली किशोरी के बहन के घर पहुंचे। बहन को प्रेम प्रसंग की बात बताई और दोनों ने शादी की इच्छा जाहिर की। किशोरी ने बहन से कहा कि यह बात माता-पिता को ना बताएं। इधर माता-पिता ने गुमशुदगी और अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया।

पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों को ट्रेस किया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी ली गई। पुलिस ने पहले आरोपी गौतम के खिलाफ अपहरण का केस लगाया था। उसकी गिरफ्तारी और नाबालिग के साथ मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई है।

ट्रेन में यात्रियों का बैग चुराने वाले दो बदमाश पकड़ाए

उज्जैन, अग्निपथ। आरपीएफ ने शुक्रवार शाम ट्रेन में यात्रियों का बैग चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से यात्रियों के दो बैग भी बरामद किए गए। एक बैग में 93 हजार रुपए नगद और दूसरे बैग में कपड़े भरे हुए थे। पुलिस ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया शुक्रवार को दौंड एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसमें सवार एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नोटों से भरा बैग चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो रेलवे स्टेशन के बाहर दो युवक खड़े दिखे। उन्हें पकड़ा और तलाशी ली तो उनके पास रखे दो बैगों में नोट और कपड़े भरे मिले। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरपीएफ थाने के उपनिरीक्षक योगेेंद्र पटेल ने बताया कि शुक्रवार इंदौर-दौंड एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन पहुंची तो उसके कोच में सवार रामबहादुर ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को बताया कि उसका बैग चोरी हो गया। बैग में 93 हजार रुपए नगद और कपड़े रखे हुए थे। शिकायत के बाद तत्काल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें दो युवक उक्त यात्री का बैग ले जाते हुए दिखाई दिए।

इस पर पुलिस टीम ने तत्काल तलाश शुरू की। टीम स्टेशन से बाहर निकली तो फुटेज में दिखे बदमाश परिसर के बाहर बैग लेकर खडे मिले। पुलिस आरोपियों को पकडकऱ थाने लाई और पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बैग चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम रवि पिता रामस्वरूप मीणा व रवि पटेल पिता दौलत सिंह बताए। दोनों राजगढ़ और सीहोर के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने चोरी का शिकार हुए यात्री को उसका नोटों से भरा बैग लौटा दिया।

Next Post

माइग्रेन की बीमारी से पीडि़त विवाहिता ने फांसी लगाई, मौत

Sat Nov 23 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह माइग्रेन की बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान थी। आत्महत्या से पूर्व उसके माता-पिता ने फोन कर अपने आने की सूचना देना चाही लेकिन माता-पिता के पहुंचने से पहले ही […]
Ladki Fansi