फर्जी जमीन मालिक बनाकर इंदौर की महिला से ढाई करोड़ की ठगी

उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित मानपुरा में स्थित जमीन के नाम पर युवक ने इंदौर की महिला से ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस ने इस ठगी के मामले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।

पुलिस ने बताया रेहाना पति फरहत खान उम्र 47 साल निवासी तेजाजी नगर इंदौर के साथ आरोपियों ने मानपुरा स्थित जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी की है। रेहाना का परिचित इरफान फर्जी सौदे का सूत्रधार है। फरहत को इरफान से 75 लाख रुपए उधारी के लेना थे। इरफान ने इस धनराशि के बदले फरहत को मानपुरा स्थित जमीन दिखाई जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई।

फरहत ने जमीन पसंद की और सौदे के लिए तैयार हो गया। उक्त जमीन अशोक सकलेचा निवासी भोपाल के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इरफान ने अपने दोस्त राकेश के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और धनकिशोर तथाकथित घनश्याम निवासी राजस्थान की मदद ली। आधार कार्ड में करेक् शन के बाद रजिस्ट्री कराई गई। धनकिशोर उर्फ घनश्याम, राकेश, अशोक, इरफान ने मिलकर चक्षु गोयल नामक व्यक्ति के आधार कार्ड में करेक् शन कर उसे अशोक सकलेचा बना दिया।

उसने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर मानपुरा की जमीन के फर्जी डॉक्यूमेंट पेश कर रजिस्ट्री रेहाना के नाम से करा दी। माधव नगर पुलिस ने शुक्रवार रात मामले के आरोपी राकेश को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा घनश्याम, अशोक, इरफान, को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मामले में इनसे पूछताछ की जा रही है।

Next Post

नाबालिग को भगा ले गया था पंडित, अपहरण के बाद दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज

Sat Nov 23 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में किराए का कमरा लेकर रहने वाला पंडित क्षेत्र की नाबालिग बालिका को भगाकर ले गया था। पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर पहले अपहरण और उसके पकड़े जाने के बाद दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस […]