महाकाल धर्मशाला में बुकिंग के नाम पर फिर ऑनलाइन ठगी

फर्जी वेब साइट के जरिये रूम बुकिंग के नाम पर मुंबई के दर्शनार्थी से कराया ऑनलाइन पेमेंट

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा संचालित सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला के नाम पर आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस बार मुंबई के दर्शनार्थियों से 3100 रुपए रूम बुक करवाने के नाम पर ठगे गये हैं। कुछ दिन पहले भी इसी तरह ठगी की वारदात यहां हो चुकी है।

मुंबई निवासी राजीव जुवेकर इस बार ठगी का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को वेब साइट www.surayanrayanvyasdharmsla.in पर देखकर मोबाइल नंबर 8349780582 पर संपर्क किया। सामने वाले कॉलर ने अपना नाम विनोद बताया। उससे हमने दो दिन 21 और 22 नवंबर के लिए धर्मशाला में कमरा देने की बात कही। उन्होंने 1500-1500 के साथ 100 रुपए ऑनलाइन मोबाइल नंबर पर पेमेंट करवा लिया और कमरा बुक होने का कंफर्मेशन दे दिया।

21 नवम्बर को जब हम उज्जैन में पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला पहुंचे तो पता चला कि हमारे नाम से कोई रूम बुक नहीं है। धर्मशाला की कोई वेबसाइट नहीं है और ना ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा। इसके बाद हमने महाकाल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

इससे पहले महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं को भी ठगा

बता दें महाकाल मंदिर की धर्मशाला पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला के नाम पर ठगी करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 5 नवंबर को महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ भी ठगी की वारदात हुई थी। उन्होंने गुगल पर सर्च कर धर्मशाला का नंबर देखा तो 8349780582 नम्बर मिला। जिसके बाद तीन महिला श्रद्धालुओं के लिए 5 नवंबर को बुकिंग करते हुए 6 हजार रुपए ट्रांसफर किये थे। 8 नवंबर को धर्मशाला पहुंचे तो कोई बुकिंग नहीं थी।

Next Post

अष्टमी पर भैरव मंदिरों में भीड़ उमड़ी, महाकाल के सेनापति कालभैरव-विक्रांत भैरव मंदिर में आधी रात को हुई आरती

Sat Nov 23 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में शनिवार को भैरव अष्टमी पर भैरव मंदिरों के साथ ही कई मंदिरों में विशेष पूजन, हवन, अनुष्ठान और भंडारे आयोजित किए गए। भगवान महाकाल के सेनापति काल भैरव मंदिर में सुबह से देशभर के दर्शनार्थियों की भीड़ दर्शन के लिए लगी रही। बाबा भैरवनाथ का सुबह […]