उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर रोड स्थित उजरखेड़ा टोल नाके के पास योगमाता आश्रम में रात 11 बजे बाद चोरों ने धावा बोला और यहां से करीब 50 लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। खास बात यह कि बदमाश ने योगमाता के हाथों से सोने का कड़ा भी निकाल लिया। डायल 100 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस यहां पहुंची और जांच शुरू की।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मामले में योगमाता शौकतराय निवासी उजरखेड़ा टोल के पास योगमाया आश्रम की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया गया है। आश्रम से जुड़े विक्रम चित्तौड़ा ने बताया कि आश्रम में योगमाता अकेले रहती हैं। वह रात 11 बजे टीवी चालू रखकर सो गई थीं। उसके बाद ही अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से छत पर गया और वहां से कमरे तक पहुंचा।
एक कमरे से उसने सामान चोरी किया और फिर योगमाता के कमरे में पहुंचा। यहां पहले से टीवी चालू था। उसकी आवाज तेज कर अलमारी खोली। उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए। इसके बाद योगमाता के हाथों से करीब 3-4 तोला वजनी सोने का कड़ा भी उतार लिया। उनके पास रखे पर्स से नोट भी चोरी किए।
नींद खुली तो दरवाजा खोलकर भागा
चित्तौड़ा ने बताया कि योगमाता गहरी नींद से जागी और शोर मचाया तो बदमाश कमरे का मेनगेट खोलकर भागा। एक बदमाश पहले से बजाज बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। आश्रम के कमरों से सोने के आभूषण व नगदी चुराने के बाद बदमाश अपने साथी की बाइक पर बैठकर बडनग़र तरफ भागा। चित्तौड़ा ने बताया कि टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त बाइक नजर नहीं आई है।
विक्रम चित्तौड़ा ने बताया कि योगमाता कभी इतनी गहरी नींद में नहीं सोती हैं। चोर ने संभवत: उन्हें नशीली दवा सुंघाई होगी। चोरी गए आभूषण की कीमत 45 से 50 लाख रुपए के करीब है। सुबह पुलिस टीम डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच करने पहुंची।