उज्जैन, अग्निपथ। नजरअली मिल परिसर के निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल के पास खेल रही 3 वर्षीय बालिका करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे मृत हालत में चरक अस्पताल ले गए। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
नजरअली मिल परिसर में रहने वाली माही पिता मोहन 3 वर्ष यहां निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं स्वीमिंग पूल के परिसर में खेल रही थी। उसके पिता मोहन ने बताया कि परिसर के बोरिंग के पास खेलते समय माही बिजली के खुले तारों की चपेट में आ गई। जब माही की मां राधाबाई मोटर बंद करने वहां पहुंची तो बेटी को अचेत अवस्था में देखा। उसे लेकर अस्पताल आए जहां डॉक्टर ने माही को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
डॉलर के बहाने ठगी करने वालों का नहीं मिला पुलिस को सुराग
उज्जैन, अग्निपथ। देवास निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी को उज्जैन बुलाकर डॉलर देने के बहाने ठगी करने वालों की नानाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। टीआई नरेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
शंकरगढ़ बालगढ़ देवास निवासी हरिनारायण पिता पन्नालाल आदिम जाति कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। देवास में ही कुछ दिन पहले उन्हें एक युवक मिला जिसने उन्हें 20 डॉलर का नोट 50 रुपए में दे दिया था। इसके बाद युवक ने कहा था कि आपका फोन नंबर दे दो।
अज्ञात युवक ने हरिनारायण को फोन किया और बताया कि मेरे पास 20-20 डॉलर के छह हजार नोट और हैं। यह नोट चार लाख रुपए में दे दूंगा। इसके लिए उन्हें नानाखेड़ा बस स्टेण्ड आना होगा।
हरिनारायण उसकी बातों में आ गए। बुधवार शाम को 4 लाख रुपए लेकर नानाखेड़ा पहुंचे। यहां युवक अपने दो दोस्तों के साथ उन्हें मिला। उसने डॉलर से भरा बैग बताकर हरिनारायण को दिया व चार लाख रुपए लेकर वहां से चला गया। हरिनारायण डॉलर से भरा बैग लेकर कुछ दूर गए और बैग खोलकर देखा तो उसमें कागज भरे मिले। उन्होंने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बस स्टेण्ड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई। हरिनारायण के पास जिस नंबर से कॉल आया था अब उसके आधार पर जांच की जा रही है।