गजब…शहर की सभी टंकियों के वाल्व के चेम्बर एक साइज के, अनुमानित लागत भी एक जैसी

नगर निगम

पुरानी विज्ञप्ति को बिना सोचे समझे कॉपी पेस्ट किया

उज्जैन, अग्निपथ। ऐसा हो सकता है क्या कि शहर की सभी टंकियों के चेम्बर एक ही साइज को हों और उनकी अनुमानित लागत भी एक जैसी हो….लेकिन ऐसा कर दिखाया है हमारे पीएचई विभाग के जिम्मेदारों ने। उन्होंने पुरानी विज्ञप्ति को कॉपी पेस्ट मारकर यह भी नहीं देखा और सोचा कि क्या टंकियों के चेम्बर एक ही साइज के हो सकते हैं…?

कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां. संधारण खण्ड नगर पालिक निगम द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें टंकियों के वाल्वों के चेम्बर निर्माण एवं एसएस कवर डालने के लिये 5 साइट हेतु समान कार्य कराने के लिये ठेकेदारों से प्रत्येक की अनुमानित लागत 758384 रु. के टेंडर जारी किया है।

कुल पांच साइटों के लिये 37, 91, 920 रु. अनुमानित लागत रखी गई है। इस तरह की विज्ञप्ति अन्य साइटों के लिये भी निकाली गई है। विज्ञप्ति जारी करने वाले उपयंत्री ने बिना सोचे समझे इस विज्ञप्ति को जारी कर दिया लेकिन अब इसको लेकर पीएचई विभाग में हंगामा मचा हुआ है कि उपयंत्री पढ़े लिखे भी हैं अथवा नहीं…।

निगम आयुक्त ने भी इस पर लिया संज्ञान

पिछले शुक्रवार को आयोजित बैठक में नगरनिगम आयुक्त आशीष पाठक ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। पांच साइट जिनमें मिर्चीनाला टंकी, छत्रीचौक टंकी क्षेत्र में स्थापित वाल्वों के चेम्बर निर्माण एवं एम.एस. कवर डालने का कार्य। महेश नगर टंकी/पटेल नगर टंकी क्षेत्र में स्थापित वाल्वों के चेम्बर आर.सी.सी. निर्माण व एम. एस. प्लेट कवर डालने का कार्य।

गऊघाट फिल्टर प्लांट क्र. 2 एवं रॉ वॉटर में एम.एस. प्लेट डालने व आर.सी.सी. चेम्बर निर्माण कार्य। गऊघाट फिल्टर प्लांट क्र. 1 एवं 3 में एम.एस. प्लेट डालने व आर.सी.सी. चेम्बर निर्माण कार्य। बुधवारिया टंकी क्षेत्र स्लूस वाल्वों पर एम.एस. प्लेट डालने व आर. सी.सी. चेम्बर निर्माण कार्य।

वार्ड क्रं. 45 में 32 एवं 15 एम. एम. पाईप लाईन बिछाकर ट्यूबवेल से जोडनें का कार्य। इनमें प्रत्येक की अनुमानित लागत 758384 रु. बताई गई है।

Next Post

कार्तिक मेले में बीच सड़क पर गुमटी-ठेले, वाहन स्टैंड पर रेट नहीं लिखे

Sun Nov 24 , 2024
अवैध झूले लगे, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कर्मचारी नदारद उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला लगने से पूर्व इसकी देखरेख के लिये कई समितियों का गठन किया गया था। लेकिन इसके पदाधिकारियों के मेले में नहीं पहुंचने के कारण अव्यवस्थाओं का आलम पसरा हुआ है। रही सही कसर सहायक आयुक्त पूरा कर […]