धार में भाजपा नेता के कारोबारी भाई राम नायक को मारी गोली

पुराने विवाद के चलते किया हमला

धार, अग्निपथ। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 5 बजे घोड़ा चौपाटी के पास एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नायक के भाई और कारोबारी राम नायक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। घटना के वक्त राम नायक घोड़ा चौपाटी के समीप सब्जी खरीद रहे थे।

घटना के चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे। उनके पास बंदूक के साथ-साथ धारदार हथियार भी थे। अचानक हुए इस हमले में राम नायक को कई गोलियां मारी गईं और धारदार हथियार से भी वार किया गया। लहूलुहान हालत में उन्हें तुरंत धार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, राम नायक अब खतरे से बाहर हैं।

पुरानी रंजिश का मामला

परिजनों और सूत्रों का दावा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में ब्रह्माकुंडी क्षेत्र के अन्ना नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है, जिसे मुख्य आरोपी माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने अन्ना और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। घटना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े हुए इस हमले ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घोड़ा चौपाटी क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई। भाजपा नेता श्याम नायक ने इस घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि राम नायक और हमलावरों के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जो इस हमले की मुख्य वजह हो सकता है। पुलिस इस मामले में सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, ताकि हमले की असली वजह का पता लगाया जा सके।

फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। धार के एसपी ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की तह तक पहुंचने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

Next Post

खाद विक्रेता एवं बनाने वाली कंपनी पर थाने में प्रकरण दर्ज

Sun Nov 24 , 2024
नलखेड़ा, अग्निपथ। जिले के कृषकों को अमानक खाद का विक्रय करने पर आगर थाने में निर्माता कंपनी व उसके क्षेत्रीय खाद विक्रेता पर प्रकरण दर्ज किया गया। यह प्रकरण उर्वरक निरीक्षक की शिकायत पर दर्ज किया है। आगर पुलिस के मुताबिक अमानक खाद विक्रय के मामले में आगर के छावनी […]