योगमाता आश्रम में अक्सर आने वाली महिला ने दो बदमाशों से करवाई चोरी की वारदात

योगमाता को नशीला पदार्थ सुंघाकर टीवी चालू की और दिया वारदात को अंजाम

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर बायपास रोड़ पर स्थित योगमाता आश्रम में हुई लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शमिल एक महिला सहित दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड एक महिला है जो अक्सर योगमाता के आश्रम में आती थी। पुलिस ने बदमाशों से अब तक 22 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस से चर्चा में बताया कि आश्रम में अक्सर आने वाली कुसुम उर्फ कल्याणी निवासी इंदौर ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया। उसने आश्रम में चोरी करने के लिए महेंद्र पंवार और फैजल नामक दो लोगों को तैयार किया था। जो रात के समय योगमाता के कमरे में घुसे थे।

बदमाशों ने पहले योगमाता को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोंश कर दिया और टीवी की आवाज तेज कर दी। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और लाखों रुपए नकदी चुरा लिए। एसपी ने बताया घटना के बाद महाकाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कुछ लोगों के बारे में जब पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों का पता चला।

महिला मास्टरमाइंड

चोरी की इस वारदात में महिला कुसुम उर्फ कल्याणी ही मास्टर माइंड हैं। उसने ही आश्रम में आने-जाने के लिए दोनों बदमाशों को रास्ते बताए थे। वारदात से पहले पूरे आश्रम की उसने रैकी भी की थी। आश्रम में चोरी करने के लिए दोनों को राजी किया और कहा कि बहुत माल मिलेगा। पुलिस ने इस मामले में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

पंचायत सचिव ने की आत्महत्या, सीईओ और पीसीओ पर प्रताडऩा के आरोप

Mon Nov 25 , 2024
आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट को लेकर कहने पर हुई थी कहासुनी उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित कमल कॉलोनी में रहने वाले निपानिया ग्राम पंचायत के सचिव ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उनके पुत्र ने पिता को फंदे पर लटका देखा। […]
Ladki Fansi