दूसरी पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या

8 माह पहले किया था विवाह

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया के समीप ग्राम तुलाहेड़ा में युवक ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरा विवाह किया और 8 माह बाद रविवार रात उसकी हत्या कर दी। युवक ने बड़ी ही बेरहमी से दूसरी पत्नी का गला तलवार से काटकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दूसरे विवाह के कारण उसके परिवार के लोग उससे नाराज थे वे दूसरी पत्नी को छोडऩे का बोलते थे। इधर मृत महिला ने भी अपने पति को छोडकऱ युवक से विवाह किया था। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया।

पुलिस ने बताया ग्राम तुलाहेडी में खेत के सामने मकान में रहने वाली मंजू पति जगदीश बंजारा की हत्या उसके पति ने ही रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच की है।घट्टिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि घट्टिया के तुलाहेडा गांव में एक महिला की हत्या हो गई है।

इस पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को मंजू मृत अवस्था में मिली। उसकी गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने शव का परीक्षण कर मृत्यु की पुष्टि की।

परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतका मंजू और उसके पति जगदीश में कईं दिनों से विवाद चल रहा थ। पुलिस ने पहले हत्या की आशंका में उसके पति जगदीश को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी पुलिस को बताई।

पुलिस ने बताया जगदीश की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। 8 माह पहले उसने मंजूबाई से विवाह किया था। हत्या की सूचना मिलने पर डीएसपी भारत सिंह भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से अध्ययन किया। प्रथम दृष्टया चरित्रशंका को लेकर हत्या की वारदात करना सामने आया है।

Next Post

भाजपा नेता के भाई पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

Tue Nov 26 , 2024
हथियार व बाइक करवाई थी उपलब्ध, मुख्य आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित धार, अग्निपथ। भाजपा नेता के भाई राम नायक पर हमले के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद ही शहर से फरार हो गए थे। […]