फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत परिजनों ने किया चक्काजाम

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मृतक के परिवार को 30 लाख रूपए मुआवजे की मांग

सीहोर, अग्निपथ। इछावर रोड स्थित अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में करंट लगने की वजह से युवक की मौत हो गई है। इसे लेकर परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाने के साथ ही चक्काजाम भी किया। इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने मांग की है कि मृतक के परिवार को 30 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के किसी को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

मालूम हो कि जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र में कांकरखेड़ा के नजदीक अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मृत्यु हो गई। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मृतक के परिजनों ने सडक़ पर शव रखकर चक्काजाम कर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि यहां फैक्ट्री में काम करने वाले हरिश्चंद की फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण जान चली गई।

उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई को लेकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में लोग सीहोर-इछावर मार्ग पर शव रखकर बैठ गए। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

चक्काजाम कर रहे परिजनों को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया और कांग्रेस नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही की वजह से युवक की असमय मृत्यु हुई है। फैक्ट्री प्रबंधन मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के लालन पालन की आजीवन व्यवस्था की जाए । कांग्रेस का आरोप है कि फैक्ट्री में श्रमिक गण की सुरक्षा के नियमानुसार कोई साधन उपलब्ध नहीं है।

असहनीय बदबू से लोग परेशान

कांग्रेस अध्यक्ष गुजराती का कहना है कि यह फैक्ट्री सीहोर-इछावर मार्ग पर है। इसके समीप ही प्रसिद्ध कांकडख़ेड़ा मंदिर है। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। जबकि इस फैक्ट्री से आने वाली दुर्गंध श्रद्धालु व इस सडक से निकलने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी का कारण बनी हुई है।

कमजोर हो रही जमीन की उपजाऊ क्षमता

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि इस फैक्ट्री से दूषित पानी निकलता है, यह पानी आसपास के खेतों में पहुंच रहा है। इस दूषित पानी की वजह से जमीन की उपजाऊ क्षमता भी कमजोर हो रही है। इसे लेकर कई बार क्षेत्र के किसान आवाज उठा चुके हैं, लेकिन किसानों की परेशानी पर किसी का ध्यान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इनका कहना

मृतक का नाम हरिश्चंद्र है। चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। – दीपक कुमार शुक्ला, एसपी सीहोर

Next Post

समय-सीमा में नहीं बनाया विकलांगता प्रमाण पत्र, सीएमएचओ व सिविल सर्जन को हटाया

Mon Nov 25 , 2024
अधीनस्थ कर्मचारी की गलती की सजा सीएमएचओ को मिली धार, अग्निपथ। पुरानी कहावत है। कि एक छोटी सी गलती आदमी को अर्श से फर्स पर लाकर बैठा देता है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला जहां अपने अधीनस्थ कर्मचारी की गलती का खामियाजा मुख्य […]