हथियार व बाइक करवाई थी उपलब्ध, मुख्य आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित
धार, अग्निपथ। भाजपा नेता के भाई राम नायक पर हमले के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद ही शहर से फरार हो गए थे। गुजरात भागने की प्लानिंग के पहले घर पर सामान लेने आए आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ा है। मुख्य आरोपियों को पुलिस अब भी तलाश रही है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी लखन पिता बुददा सिंह (32) व जितेंद्र पिता बुददासिंह (30) हैं। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि घायल राम नायक का हमलावर राहुल, लोकेश व तेजा ब्रह्मा कुंडी से ही पीछा करते आ रहे थे। सब्जी खरीदने के लिए रुकने पर राम नायक पर मुख्य आरोपी अन्ना द्वारा बताए जाने के इन तीनों ने हमला किया था।
इन आरोपियों को जितेंद्र की बाइक फरार चल रहे आरोपियों को हमले में उपयोग के लिए दी गई। साथ ही लखन ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएसपी रविन्द्र वास्कले व टीआई समीर पाटीदार ने टीम बनाई थी।
जिसमें उनि रवि वास्के, साइबर प्रभारी उनि प्रशांत गुजाल, सउनि गजेंद्रसिंह, निलेश यादव, प्रआर सुनिल, आसिफ, राजेश, आरक्षक शुभमसिंह, प्रशांत सिंह चौहान ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
यह था मामला
नौगांव थाना अंतर्गत ब्रह्राकुंडी निवासी राम पिता बाबुलाल नायम उम्र 45 साल पर रविवार 24 नवंबर को हमला हुआ था। राम नायक घोडा चौपाटी के समीप पोस्ट ऑफिस के सामने आदर्श सडक़ पर सब्जी खरीद रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। राम नायक के भाई श्याम नायक भाजपा में जिले सहित प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर रह चुके है।
हमले में राम नायक को हाथ में चोट आई व पैर पर गोली लगी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएसपी रविंद्र वास्कले व कोतवाली टीआई समीर पाटीदार मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की।
समझौता नहीं तो किया हमला
कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अन्ना व श्याम नायक दोनों पक्षों में वर्ष 2022 में विवाद हुआ था, इस प्रकरण में आरोपी अन्ना पर प्राणघातक हमले की धारा में प्रकरण नौगांव थाने पर दर्ज हुआ था। अन्ना इस प्रकरण में समझौता चाहता था, किंतु श्याम नायक का परिवार समझोता नहीं कर रहा था। इसी कारण आरोपी अन्ना ने हमला करने की साजिश रची थी।
इसके लिए आरोपी अन्ना ने अपने पुराने साथी राहुल, लोकेश व तेजा से संपर्क किया, जिन्हें हमला करने के लिए धार बुलाया था। संभवत आरोपी अन्ना ने हमले के लिए सुपारी भी दी होगी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। इस प्रकरण में अन्ना सहित उसके तीन साथी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें धार सहित झाबुआ व अलीराजपुर क्षेत्र तक सर्चिंग कर रही है।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार हमले के षड्यंत्र में शामिल लखन व जितेंद्र को अरेस्ट कर लिया गया हैं, पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।