विभागों के नंबर सुधारने की बात कही, स्टाफ से ली जानकारी
उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को चरक अस्पताल का निरीक्षण करने नेशनल क्वालिटी स्टेण्डर्ड प्राप्त राज्य स्तरीय डॉक्टर्स की टीम सुबह पहुंची। सीएमएचओ, सिविल सर्जन, आरएमओ व अस्पताल स्टाफ के साथ टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों में पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के स्टैंडर्ड अनुसार असेसमेंट किया व जानकारी प्राप्त की।
राज्य स्तरीय टीम के डॉ. माधव प्रसाद हसानी व डॉ. सौरभ मंडावारिया द्वारा चरक भवन का एनक्यूएएस तथा मुस्कान कार्यक्रम का सर्विलेस असेसमेंट किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार दिवाकर, डॉ. नीतराज गौड़, वर्षा चौहान एवं हिमांगी चौहान के साथ समस्त वार्ड एवं विभागों के प्रमुख असेसमेंट के दौरान उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उच्च क्वालिटी की सुविधा एवं उपचार प्राप्त हो इसे लेकर प्रति वर्ष राज्य सरकार द्वारा क्वालिटी असेसमेंट कराया जाता है और रेंकिंग के साथ आर्थिक अनुदान भी दिया जाता है।
चरक अस्पताल पहले से क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड प्राप्त है। इस वर्ष शासन द्वारा फिर से असेसमेंट कराया जा रहा है। इसी के चलते डॉ. माधव प्रसाद हसानी और डॉ. सौरभ मंडवारिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का आंकलन निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों में इस प्रकार का असेसमेंट प्रतिवर्ष कराया जाता है।
स्टाफ रहा अलर्ट मोड पर
डॉक्टर्स व स्टाफ एप्रीन पहनकर अलर्ट मोड में रहे। सफाईकर्मी सुबह से 6 मंजिला चरक अस्पताल के कौने-कौने की सफाई कर रहे थे। यहां मशीनों से भी सफाई चल रही थी। मरीजों के स्ट्रेचर, व्हील चेयर भी निर्धारित स्थान पर रखे थे। डॉक्टर्स अपने अपने विभागों में पूरे समय मौजूद रहे।
विभागों की नंबरिंग सही कराएं
मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण का भूमि पूजन होने से पहले जिला चिकित्सालय के वार्डों और विभागों को चरक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इस कारण चरक अस्पताल के विभागों पर पूर्व से लिखे गए नंबर उलट पुलट हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर द्वारा टीम को इसकी जानकारी पूर्व से ही दे दी गई थी। डॉ. हसानी ने उक्त नंबरों को फिर से लिखवाने की बात कही।
आज और चलेगा निरीक्षण
सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि एनक्यूएएस टीम मेडिकल कॉलेज रन करने के हिसाब से निरीक्षण कर रही है। टीम शासन के निर्देश पर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा और उपचार की जांच करने आई है। करीब 700 पाइंट्स पर निरीक्षण किया जाना है। निरीक्षण आज और चलेगा।