चालक से हफ्ता वसूली, डंपर में तोडफ़ोड़ की

उज्जैन, अग्निपथ।  पंवासा थाना क्षेत्र में डंपर चालक से हफ्तावसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 7-8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बतायास पाटपाला निवासी रवि डंपर चलाता है। सोमवार शाम वह डंपर से ताजपुर गया था। इसी दौरान ताजपुर रोड़ पर उसे इकरार, रईस, बंटी गैरेज वाला और गोलू सहित 7-8 लोगों ने घेर लिया और डंपर रूकवाकर उससे हफ्ता देने के लिए कहा। रवि ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलोज शुरू कर दी और डंपर से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने डंपर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। कांच व अन्य सामान तोडकऱ भाग गए। रवि ने पंवासा थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

कोर्ट परिसर से बाइक चोरी

कोर्ट परिसर में किसी काम से गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बताया आरडी गार्डी के पास स्थित अलाउंस सिटी में रहने वाला भगवतसिंह पिता दरयावसिंह सिसौदिया कोठी पर अपनी बाइक रखकर किसी काम से कोर्ट में गया था। जब काम पूरा कर वापस आया तो बाइक चोरी हो गई थी। भगवत सिंह ने माधव नगर पुलिस थाने पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शादी का झांसा देकर महिला का दैहिक शोषण किया

चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित राजीव नगर में शादी टूटने के बाद पिता के घर पर रह रही महिला से एक युवक ने दोस्ती की और शादी का झांसा देकर 10 माह तक साथ रखा। इस दौरान युवक ने महिला से कईं बार दुष्कर्म किया और फिर शादी करने से इनकार कर दिया। महिला की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया राजीव नगर में रहने वाली महिला की वर्ष 2019 में शादी टूट गई थी। उसके बाद से वह अपने पिता के घर पर रह रही थी। महिला का पंकज पिता शेरसिंह यादव निवासी तिरूपति धाम से परिचय हुआ। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने के बाद पंकज ने उसे शादी करने का झांसा देकर 10 माह तक अपने साथ रखा।

इस दौरान कईं बार युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। जब महिला ने उसे शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

शासकीय तालाब गौचर की भूमि पर कर लिया अतिक्रमण

Tue Nov 26 , 2024
ग्रामीणजनों ने कलेक्टर से की शिकायत देवास, अग्निपथ। टोंकखुर्द तहसील के ग्राम निपानिया में स्थित शासकीय तालाब गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सर्वे नं. 181 व 182 […]