उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम आक्याजागीर में एक किसान द्वारा गांजे की खेती की जा रही थी। उसने अवैध तरीके से गांजे के 450 पौधे रोपे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने खेत पर दबिश दी और पौधे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम आक्याजागीर में रहने वाला कन्हैयालाल पिता भैरूलाल ने अपने खेत में फसल के बीच गांजे के पौधे लगा रखे हैं। इस सूचना के बाद बुधवार को पुलिस टीम ने कन्हैयालाल के खेत पर पहुंची जहां बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम कन्हैयालाल पिता भेरूलाल निवासी ग्राम आक्याजागीर बताया। पुलिस ने आरोपी को पकडकऱ उसके खेत की तलाशी ली तो फसल के बीच में गांजे के 450 पौघे मिले। पुलिस ने सभी पौधों को तत्काल अपने कब्जे में लेकर जब्त किया और आरोपी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए पौधों की कीमत साढे पांच लाख रुपए से अधिक है।
ई-रिक्शा में ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड़ पर तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ई रिक्शा से हजारों की शराब बरामद की। अवैध शराब की तस्करी में शामिल ई रिक् शा और तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात मुखबीर से सूचना मिली थी कि आगर रोड़ से बदमाश बड़ी मात्रा में शराब तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आगर रोड़ पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक ई रिक्शा को रूकवाया,जिसमें तीन लोग सवार थे । उनके पास रखे झोले की तलाशी ली तो उसमें से डेढ़ सौ लीटर शराब मिली।
पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब और ई रिक् शा को जब्त किया। पुलिस ने बताया पकडाए आरोपियों के नाम लव निवासी फाजलपुरा, नीरज निवासी छोटी मायापुरी और सावन निवासी छोटी मायापुरी हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास से जब्त की गई शराब की कीमत 35 हजार रुपए बताई जा रही है।