सोयाबीन बेचने आये किसान की अज्ञात बदमाशों ने कर दी हत्या

बदनावर, अग्निपथ। यहां से ५ किमी दूर पेटलावद रोड पर चंदवाडिय़ाकलां पंचायत के अंतर्गत सांवरियाजी मंदिर के पास खेत के सेड़े पर आज सुबह अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तथा शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। शुरू में मृतक की पहचान नहीं हुई किंतु बाद में सोशल मीडिया पर मैसेज एवं फोटो डालने पर उसकी पहचान हो गई।

उसका नाम राजेश उर्फ राजू पिता मुन्नालाल पांचाल सुतार ३५ निवासी धानासुता थाना बिलपांक बताया गया। सूचना पर मृतक के परिजन बदनावर पहुंचे तथा शव को पहचान लिया। पुलिस ने चिकित्सकों की पैनल से पीएम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

मृतक के घरवालों ने बताया कि वह अपनी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर सोयाबीन बेचने के लिए बुधवार शाम बदनावर अनाज मंडी आया था। शाम ७ बजे अपने पिता को फोन करके बताया था कि मैं बदनावर मंडी में पहुंच गया हूं। अब खाना खाऊंगा। उसके बाद संपर्क नहीं किया। उसका मोबाइल भी आज दोपहर तक चालू रहा।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की गला दबाकर जघन्य हत्या की गई और इस दौरान अज्ञात बदमाशों से उसका संघर्ष भी हुआ। जिसमें उसका स्वेटर फट गया। बदमाशों की संख्या दो से अधिक हो सकती है। रात भर मौके पर पड़ा रहने से शव अकड़ गया था।

उसके हाथ पर अंग्रेजी में आरएम गुदा हुआ होने तथा सोशल मीडिया पर फोटो भेजने के बाद जल्दी ही उसकी पहचान हो गई। किंतु अभी उसके ट्रैक्टर एवं सोयाबीन का पता नहीं चला है।

पुलिस की कई टीमें हत्याकांड का पता लगाने में सुबह से सक्रिय है। कई जगह के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। जिस खेत के सेड़े पर मृतक का शव मिला वह गांव के ही कैलाश भूरिया का बताया गया है। खेत में मटर की फसल खड़ी है। सुबह जैसे ही शव मिलने की खबर मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर तथा टीआई अमितसिंह कुशवाह समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।

Next Post

फेल विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष एटीकेटी परीक्षा

Fri Nov 29 , 2024
महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्य परिषद बैठक में हुआ निर्णय उज्जैन, अग्निपथ। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कार्यपरिषद सदस्यों ने छात्रहित में निर्णय लिया है। आचार्य व […]