उज्जैन, अग्निपथ। प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन में बड़ी संख्या में अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन लगातार बना रहता है। कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने आदेश जारी करते हुए अतिविशिष्ट व्यक्तियों की कुशल दर्शन व्यवस्था के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल सेल गठित किया है। गठित सेल में 4 व्यक्तियों को नियुक्त किया है।
आदेश के तहत स्पेशल प्रोटोकॉल सेल में महाकालेश्वर मंदिर के सत्कार अधिकारी मूलचंद जूनवाल (मो.9827686376), जिला सत्कार शाखा के सहायक सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव (मो.9575610680), महाकाल मंदिर के सहायक सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा (मो.9406851519) तथा महाकाल मंदिर की सत्कार शाखा के भीमराज खाण्डेगर रहेंगे।
भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाली मशहूर हस्तियां, अतिविशिष्ट अतिथि, राजनेता, बड़े दानदाता एवं अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों के आगमन की पूर्व सूचना सर्वसंबंधित विभाग, पुजारी, पुरोहित एवं अन्यत्र व्यक्ति उक्त स्पेशल प्रोटोकॉल सेल को प्रदान करेंगे।
तदुपरांत उनकी कुशल दर्शन व्यवस्था की जा सकेगी। किसी भी शासकीय विभाग, पुजारी, पुरोहित अथवा अन्यत्र व्यक्ति द्वारा उक्त आगंतुक अतिथियों के मंदिर आगमन की पूर्व सूचना प्रदान नहीं करने अथवा सीधे मंदिर पहुंचने पर उनकी दर्शन व्यवस्था का दायित्व रहेगा।