फेल विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष एटीकेटी परीक्षा

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्य परिषद बैठक में हुआ निर्णय

उज्जैन, अग्निपथ। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कार्यपरिषद सदस्यों ने छात्रहित में निर्णय लिया है। आचार्य व एमए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए एक अवसर ओर देने के लिए विशेष एटीकेटी की परीक्षा प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के साथ कराई जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को सुविधा रहेगी।

विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक शुक्रवार दोपहर में कुलपति प्रो. विजय कुमार सीजी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के एजेंडा में 11 बिंदू शामिल थे। जिस पर सदस्यों ने चर्चा के बाद निर्णय लिए है।

कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि कार्यपरिषद की बैठक में छात्र हित में निर्णय लिया है। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा मई महीने में सत्र- 2023-24 की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें आचार्य व एमए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में विश्वविद्यालय के करीब 100 से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे थे। जिसके कारण उनके आगमिक शैक्षणिक सत्र को पूरा करने में परेशानी हो रही थी।

छात्र हित को देखते हुए ऐसे फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष एटीकेटी परीक्षा प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के साथ कराने का निर्णय लिया है।परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र से 5 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके लिए कार्य परिषद ने स्वीकृति दे दी है।

इसके अलावा विश्वविद्यालय में आगामी माह में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नेक का निरीक्षण कराया जाना है। जिसके लिए बजट का अनुमोदन भी कार्य परिषद से कराया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के गोपनीय कार्यों के लिए वार्षिक पारिश्रमिक स्वीकृत करने, अतिथि विद्वान की नियुक्ति करने व शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि करने का अनुमोदन कार्यपरिषद से कराया गया है।

बैठक में कार्यपरिषद सदस्य डॉ. संकल्प मिश्र, डॉ. अजय राठी, राजेंद्र झालानी, किरण शर्मा, केसर सिंह चौहान, सुशील वाडिया और भरत बैरागी मौजूद थे।

Next Post

महिदपुर में पूर्व भाजपा विधायक की पिटाई

Fri Nov 29 , 2024
प्रभारी मंत्री-सांसद को करना पड़ा बीच-बचाव, स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम की घटना उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। विवाद बढ़ता देख […]