प्रभारी मंत्री-सांसद को करना पड़ा बीच-बचाव, स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम की घटना
उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। विवाद बढ़ता देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया।
मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच पर मंत्री का स्वागत कर नीचे उतरे चौहान के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को महिदपुर में स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे।
मंत्री का स्वागत कर मंच से उतरते ही पिटाई
महिदपुर में डेयरी कारोबारी सुभाष ठाकुर ने प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। मंच पर बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान मंच पर फूलों की बड़ी माला से प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। स्वागत होते ही सबसे पहले बहादुर सिंह चौहान मंच से उतरे। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी।
पूर्व विधायक को पिटते देख कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद मंत्री के प्रोटोकॉल में खड़े पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और चौहान से मारपीट कर रहे युवकों को पकड़ा।
कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहने पर विवाद
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक बहादुर सिंह कुछ कार्यकर्ताओं को गलत शब्द बोलने लगे थे। इससे कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूर्व विधायक की पिटाई कर दी। मंच पर मौजूद रहे भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने कहा- मैं मंच पर ही था, लेकिन मेरे सामने कोई मारपीट नहीं हुई। हम मंच से उतरकर कार में बैठकर चले गए थे।
मंत्री के सामने समर्थकों ने निकाले डंडे
स्थानीय नेताओं ने बताया कि चौहान का महिदपुर में काफी विरोध है। यहां स्थानीय तौर पर बने गुट के कारण कई बार विवाद की स्थिति बनी है। आज भी चौहान की पिटाई के बाद उनके समर्थक और बीजेपी के श्याम सिंह, प्रताप सिंह आर्य और विक्की यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए इस दौरान मंत्री के सामने ही डंडे निकल गए।
मानसिंह सिसौदिया बना फरियादी, 30 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया
महिदपुर में सुमरा खोरिया ग्रिड के भूमिपूजन के बाद पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट हुई। इसका वीडियो वायरल हुआ है और वीडियो में मारपीट होते हुए स्पष्ट दिखाई दे रही है। हालांकि पूर्व विधायक चौहान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
इस पूरे मामले में उनके समर्थक मानसिंह सिसौदिया द्वारा महिदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सिसौदिया की शिकायत पर 30 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2),(3), 190, 115, (2), 296, 351(2) एवं 126 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ये हैं आरोपी
- सुभाष ठाकुर पिता भागीरथ निवासी महिदपुर
- श्यामसिंह पिता प्रतापसिंह निवासी झार्डा
- सुनील पिता अर्जुन निवासी झार्डा
- शुंभुसिंह पिता देवीसिंह निवासी नलखेड़ा
- प्रतापसिंह पिता मांगीलाल सारड़ा निवासी महिदपुर
- मनोहर पिता जीवनसिंह आंजना निवासी महू
- ओम पिता जीवनसिंह आंजना निवासी महू
- सोहन पिता कन्हैयालाल मालाकार निवासी महिदपुर
- विकास पिता राधेश्याम निवासी महिदपुर
- विष्णु पिता बालाराम मालवीय निवासी महिदपुर
- लखन पिता राधेश्याम पिता हटेसिंह आंजना निवासी महू
- नागू पिता रामलाल मालवीय निवासी झार्डा
- सौदान पिता विक्रम सिंह निवासी झार्डा
- वीरेंद्र पिता भगवान सिंह
- जितेंद्र सिंह पिता भगवानसिंह
- गजराज पिता हाकमसिंह
- ईश्वर पिता बजेसिंह
- कमल पिता भैरूसिंह
- ईश्वर पिता लालसिंह
- भरत पिता बद्रीलाल शर्मा निवासी पेटलावद
- रणछोड पिता राधेश्याम त्रिवेदी
- दिलीप सिंह पिता भैरूसिंह
- प्रेमसिंह पिता गोपालसिंह
- दिलीपसिंह पिता तेजूसिंह
- भगवान पिता देवीसिंह
- दिलीप सिंह पिता गंगाराम निवासी बलाह झार्डा
- दरबार पिता भगवान सिंह निवासी राघवी,
- सागर पिता चंदर सिंह निवासी धनोडिया राघवी।