विद्युत उपकेंद्र और खेड़ाखजुरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 12 उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन किया
उज्जैन, अग्निपथ। कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उज्जैन जिले के प्रभारी श्री गौतम टेटवाल ने शुक्रवार 29 नवंबर को उज्जैन भ्रमण के दौरान महिदपुर विधानसभा के नारायणा में एक करोड़ 84 लाख की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने महिदपुर तहसील के ग्राम खोरीयासुमरा में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले 33 के वी के विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया, इससे 17 गांव के ग्रामीणों को फ़ायदा मिलेगा।
प्रभारी मंत्री और अतिथियों ने ग्राम खेड़ाखजुरिया मे भी 1 करोड़ 34 लाख के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 65 लाख की लागत से बनने वाले 12 उप स्वास्थ्य के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, क्षेत्रीय विधायक दिनेश चन्द्र जैन “बोस”, बहादुर बोरमुण्डला, पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि विकास के किसी भी काम को अब रोका नहीं जाएगा। विकास के हर काम लगातार जारी रहेंगे। विकास की यह गंगा और गांव-गांव तक जा रही है छोटे-छोटे गांव में भी हम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शिक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं। घर-घर 24 घण्टे विद्युत की व्यवस्था कर दी है, खेती के लिए भी लगातार बिजली की व्यवस्था के लिए विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया है, जिससे एक समान वोल्टेज से विद्युत सप्लाई होती रहेगी।
प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा की प्रदेश की जनता को सारी सुविधाएं उनके घर तक मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है। सडक़ों को जगह-जगह बनाया जा रहा है अब ग्राम पंचायत की रोड़ों को बनाने के लिए भी राशि की कमी नहीं होने दी जा रही है। 20 से 25 लाख तक के काम ग्राम पंचायत स्तर पर ही किए जा रहे हैं। यह सब काम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहा है।
आपके क्षेत्र के मुख्यमंत्री हैं उनके द्वारा सभी को निर्देश दिए गए हैं की जनता के विकास के काम प्राथमिकता में होना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने विकास के किसी भी अब काम को अब नहीं रोका जाएगा विकास की गंगा लगातार बहती रहेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से लोगों को उनके घरों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
उज्जैन में मेडिसिटी के लिए अभी भूमि पूजन किया गया है अब आपके जिले में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व विधायक ने भी उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।