साला भी हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती किया
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित जीरो पाइंट के सामने मक्सी रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। हादसे में मांगलिया के रहने वाले जीजा की मौत हो गई। मृतक का साला भी गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया इंदौर के मांगलिया में रहने वाला रवि पिता कमल राजौरिया गुरुवार रात पंवासा स्थित अपने ससुराल आया था। रात में वह अपने साले जितेंद्र के साथ किसी काम से जीरो पाइंट मक्सी रोड पर आया था। दोनों मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज गति और लापरवाहीपूर्वक आए अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वाहन की टक्कर से बाइक सवार रवि का बैलेंस बिगड़ा और वह वाहन के पहिए के नीचे चला गया।
हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साला जितेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर पत्नी व ससुराल के लोग अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजन भी उज्जैन आए। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस युवक को कुचलने वाले वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।
निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आया मिस्त्री
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित मैरिज गार्डन के समीप निर्माण कार्य के दौरान मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया । ठेकेदार उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया।
पुलिस ने बताया अहमद गर निवासी जुबेर पिता अब्दुल अजीज मिस्त्री का काम करता था। गुरुवार शाम वह नागझिरी क्षेत्र के शगुन गार्डन के समीप ठेकेदार के साथ निर्माण कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के बाद मौके से मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।