दो घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे में स्थानीय युवकों की मदद से बचाया
नागदा, अग्निपथ। पुलिस थाने में लगभग 50 फीट ऊंचे पेड़ पर एक युवक शुक्रवार की दोपहर में चढ़ गया, लगभग दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, टीआई सहित नगरपालिका कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। युवक जैसे ही पेड़ से नीचे कुदा, नीचे रस्सी की जाल होने से उसको चोट नहीं हुई। पुलिस ने सूचना कर परिजनों को नागदा बुलाया, युवक को पुलिस थाने में बैठा रखा।
चाईनिस फुड बनाने की दूकान पर काम करने वाला युवक धनसिंह पिता बिल्लू उम्र 35 वर्ष उदयपुर से इंदौर बस से जा रहा था, रास्ते में दो से तीन बार बस बदलने के बाद वह नागदा पहुंचा। नागदा पहुंचने के बाद इंदौर का सफर ट्रेन से करना चाहता था, जब ट्रेन नहीं मिली तो जीआरपी पहुंचा, वहां से कोई मदद नहीं मिली तो पुलिस थाना परिसर में आया और पेड़ पर चढ़ गया।
लगभग 50 फीट की ऊंचाई पर चढऩे बाद युवक ने पहले पांच पांच रुपए के नोट फेंके, इसके बाद पचास नोट और फिर सिक्के फेंंकने लगा। आरक्षक सुरेश डांगी लगभग 30 मिनट तक मशक्कत करता रहा, जब सफलता नहीं मिली तो टीआई अमृतलाल गवरी सहित पुलिस का पुरा स्टाफ उसको बातों में उलझाता रहा, इसी दौरान धनसिंह ने उसके पिता और ससुर के मोबाईल नंबर दिए।
प्रधान आरक्षक यशपालसिंह सिसोदिया ने धनसिंह के दो मुकेश और धर्र्मेन्द्र से मोबाईल पर चर्चा कर जानकारी ली। मामला बढ़ता देख एसडीएम ब्रजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश सोनी, नगरपालिका के कर्मचारी हाईड्रोलीक क्रेन लेकर पुलिस थाना परिसर में पहुंच गए थे।
इसी दौरान हिन्द वली अखाड़े के कलाकार रस्सी से बड़ा जाल लेकर पहुंच गए। युवक ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगभग दो घंटे तक छकाया, इसी दौरान असलम उस्तार और कमलङ्क्षसह बैस क्रेन की मदद से पेड़ पर चढऩे का प्रयास करने लगे, वहीं डॉयल-100 के जितेंद्रसिंह तंवर तेज रफ्तार से पेड़ पर चढ़ा तो युवक उसको पेड़ की टहनियों से मारने लगा।
इसी दौरान युवक पेड़ से नीचे कुद गया, जिसको नीचे रस्सी के जाल में कैच कर लिया गया। पुलिस युवक का मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, मेडिकल कराने के बाद थाने लगाया गया, जहां उसके परिजनेां के आने का इंतजार किया जा रहा था।