सरकारी तालाबों की 10 हेक्टेयर से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

पोलायकलां तहसील में बड़ी कार्रवाई

पोलायकलां (शाजापुर ), अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरटा केवड़ी के तालाबों पर दबंगों के दो साल से चले आ रहे अतिक्रमण को पोलायकलां तहसीलदार सोनम शर्मा ने राजस्व विभाग की टीम सहित पुलिस की मदद से हटाया। इस दौरान 10 हेक्टेयर तालाब की जमीन से अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई।

इस जमीन पर बने शासकीय तालाबों को ग्राम पंचायत मोरटाकेवड़ी द्वारा हर वर्ष नीलाम करके राजस्व प्राप्त किया जाता था। दो वर्षों से इन तालाबों का दबंगों के कब्जे में होने के कारण पंचायत को राजस्व की हानि हो रही थी। इस पर शुक्रवार को पोलायकलां तहसीलदार सोनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे, अवंतीपुर बड़ोदिया टीआई घनश्याम बैरागी, चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल द्वारा दलबल के साथ में पहुंचकर के ग्राम की 10 हेक्टेयर भूमि से अधिक को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

तहसीलदार सोनम शर्मा ने बताया कि शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत मोरटा केवडी के अंतर्गत आने वाले डूब नीलामी तालाबों पर से अतिक्रमण को हटाया गया।

इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक गौतम शर्मा, हल्का पटवारी ओमप्रकाश पाटीदार, पटवारी राहुल वर्मा, सरपंच रंगलाल दांगी सहित पुलिस व प्रशासन का दल ग्राम मोरटाकेवड़ी पहुंचा। और 10 हेक्टेयर से अधिक शासकीय भूमि को चिनांकित करके अतिक्रमण से मुक्त कराया।