सेंटपॉल के छात्रों के बीच स्कूल के बाहर मारपीट

जन्मदिन में नहीं बुलाने की बात पर हुआ विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित सेंटपॉल स्कूल के छात्रों के बीच स्कूल के बाहर सडक़ पर मारपीट हो गई। एक छात्र ने दूसरे की बुरी तरह पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया। छात्रों के बीच हुए विवाद का यह मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने पीडि़त छात्र की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेजा है।

पुलिस ने बताया शारदा होम्स में रहने वाला कक्षा 9 वीं के छात्र का जन्मदिन था। इस अवसर पर उसने अपने दोस्तों को पार्टीं दी थी जसमें साथ पढऩे वाले सुदामा नगर के छात्र को उसने नहीं बुलाया था। इसी बात पर सुदामा नगर के रहने वाले छात्र ने अपने भाई के साथ मिलकर स्कूल के सामने ही जन्मदिन मनाने वाले छात्र और एक अन्य छात्र के साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी।

स्कूल के सामने हुई मारपीट से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रों ने मामले में चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घायल और नाबालिग छात्र नाबालिग हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेजा है।

घर से बुलाकर युवक को बदमाशों ने चाकू मारे

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कालापत्थर क्षेत्र में रहने वाले युवक को घर से बुलाकर बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कालापत्थर में रहने वाला आशीष पिता मनोज कैटरिंग का काम करता है। शुक्रवार रात 12 बजे वह खाना खाने के बाद घर पर बैठा हुआ था। इस दौरान उसके घर कपिल और एक अन्य युवक आए और उसे बाहर बुलाकर किसी तीसने युवक का पता पूछा।

आशीष ने उसके घर की जानकारी नहीं होने की बात कही। इसी बात पर विवाद हो गया। जिस पर कपिल और उसके साथी ने आशीष से मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आशीष की शिकायत पर कपिल और उसके एक अन्य दोस्त पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

शनिश्चरी अमावस्या नहीं होने के बाद भी त्रिवेणी पहुंचे श्रद्धालु

Sat Nov 30 , 2024
फव्वारे में किया स्नान, जूते-चप्पल छोड़े, भगवान शनिदेव को लगाया छप्पन भोग, श्रद्धालुओं ने चढ़ाया तेल उज्जैन, अग्निपथ। शनिश्चरी अमावस्या नहीं होने के बावजूद भी शनिवार को त्रिवेणी पर स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचे। हालांकि, श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। श्रद्धालुओं ने घाट पर ही अपने कपड़े और जूते-चप्पल […]