जतरा मैदान में संचालित हो रही अवैध शराब दुकान

ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

देवास, अग्निपथ। सतवास में एक लाइसेंसी शराब ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध शराब दुकान और अहाता संचालित किया जा रहा है। जतरा मैदान में अवैध रूप से खोली गई। इस दुकान को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि, स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार ने अवैध दुकान संचालन के बदले हर माह आबकारी विभाग के बिट प्रभारी और अन्य अधिकारियों को मोटी रकम पहुंचाने की व्यवस्था की है। इस वजह से यह अवैध दुकान बेरोकटोक चल रही है। यही नहीं, लाइसेंसी शराब दुकान पर अवैध अहाता भी संचालित हो रहा है, जहां नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को लिखित और मौखिक रूप से इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह स्थिति विभागीय भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है। क्षेत्र में अवैध शराब दुकान के कारण अपराध और सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे युवाओं में नशे की लत और अपराधों का स्तर बढ़ रहा है। सतवास में जतरा मैदान के आस पास के निवासीयो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब दुकानों को तुरंत बंद किया जाए और दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

इनका कहना

आपके द्वारा मेरे संज्ञान में अवैध शराब दुकान का मामला सामने आया है मेने बिट प्रभारी को इस मामले में अवगत करा दिया है। जल्द कार्यवाही कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। – कमल सिंह सिकरवार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सतवास

Next Post

महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम का शुभारंभ

Sun Dec 1 , 2024
वेद ऋचाओं के बीच मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने किया; मशीन से श्रद्धालु सुविधापूर्वक प्रसाद ले सकेंगे उज्जैन, अग्निपथ। वेद ऋचाओं की गूंज के मध्य मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन […]