दूध तलाई पर बनाए गए नवनिर्मित काम्प्लेक्स की तीन दुकानों पर व्यापारियों का अवैध कब्जा

आधी से ज्यादा दुकान खाली पड़ीं, उपरी मंजिल पर बनाए गए कमरे व फ्लैट भी नहीं बिके

उज्जैन, अग्निपथ। दूध तलाई क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया श्री कृष्ण सुदामा कंपलेक्स सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां पर कई दुकानें खाली पड़ी हंै, वहीं रात में असामाजिक तत्व अंदर घुसकर शराबखोरी करते रहते हैं। कुछ खाली पड़ी दुकानों पर व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है और उन पर दूसरों के ताले लगे हैं।

वहीं परिसर के अंदर बेसमेंट में कचरे का ढेर लगा है और काम्प्लेक्स के अंदर ऑटो गैरेज का संचालन हो रहा है। अंदर गाडिय़ां खड़ी हो रही हैं। पिछले दिनों महापौर ने भी काम्प्लेक्स का दौरा कर यहां की व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी यहां की व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। वहीं जिन दुकानदारों ने दुकान खरीदी है उन्हें जो मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए वह भी नहीं मिल रही हैं। यही नहीं जो दुकान खाली पड़ी हंै उन पर नगर निगम ने अपना ताला भी नहीं लगाया है। इस वजह से कुछ व्यापारियों ने दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और दुकानों में अपना सामान रखकर खुद का ताला लगा रखा है।

38 में से तीन दुकानों पर व्यापारियों का कब्जा

दूध तलाई स्थित पुराने सुदामा मार्केट को तोडक़र नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर यहां पर नवनिर्मित श्री कृष्ण सुदामा कांप्लेक्स का निर्माण करवाया था। काम्प्लेक्स पूरा बनकर तैयार हो गया है और दुकानें भी आवंटित कर दी गई है इस काम्प्लेक्स में 38 दुकान है। जिनमें से 28 दुकानें आवंटित हो चुकी है। लेकिन वर्तमान में 11 दुकान ऐसी है जो खाली पड़ी है। इनमें से तीन दुकान विवादित हैं और इनमें से दो दुकान ऐसी हैं, जिनमें एक पर आपत्ति लगी हुई है और दूसरी का नामांतरण नहीं हुआ है।

इस वजह से अटकी हुई है। इसके अलावा खाली पड़ी तीन दुकानों पर व्यापारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और अपना ताला डाल रखा है। ऐसे में दुकान नगर निगम की हैं और कब्जा कर किराया कोई और वसूल रहा है। सूत्रों से पता चला है नगर निगम की बिना अनुमति के एक व्यापारी ने श्री कृष्ण सुदामा कांप्लेक्स में खाली पड़ी दुकान नंबर 10, 30, 32, अवैध रूप से कब्जा कर अपना सामान भरकर ताला डाल दिया है।

यह दुकान खाली पड़ी हैं

श्री कृष्ण सुदामा कांपलेक्स में दुकान नंबर 6, 10, 27, 28, 30, 32, 35, 36, 38, 25, 26, खाली पड़ी हंै। इनमें से दुकान नंबर 38, 32, 6 विवादित हंै। 6 नंबर दुकान पर आपत्ति लगी हुई है वहीं 10 नंबर दुकान का नामांतरण नहीं है इसलिए यह भी खाली पड़ी है।

अंदर जाने के लिए एक गेट खोल रखा बाकी सब बंद कर रखें

काम्प्लेक्स के अंदर जाने के लिए एक गेट ही खोल रखा है बाकी अन्य गेट बंद हैं। इस कारण परिसर के अंदर जिन दुकानदारों ने दुकानें ले रखी है। उनको व्यापार करने में परेशानी हो रही है। ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ना ही दुकानदारों को काम्प्लेक्स के अंदर कोई मूलभूत सुविधा मिल पा रही है।

खाली पड़ी दुकानों पर नगर निगम द्वारा नहीं लगाए गए ताले

काम्प्लेक्स की जो दुकाने नीलाम हो गई है उन्हें तो व्यापारियों ने ले ली है। लेकिन जो दुकानें खाली पड़ी है उन पर नगर निगम को अपना ताला लगाना था लेकिन अभी भी खाली पड़ी दुकानों पर नगर निगम ने अभी तक खुद का ताला नहीं लगाया है । इस कारण वह दुकाने लावारिस हालत में पड़ी है ऐसे में लोग अपना सामान रख कर खुद का ताला लगा कर दुकानों पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे है।

अंदर रात में हो रहे हैं अनैतिक कार्य

करोड़ों रुपए की लागत से बने श्री कृष्ण सुदामा कांप्लेक्स के अंदर परिसर व बेसमेंट में जगह-जगह गंदगी व कचरे का ढेर लगा हुआ है। परिसर के ऊपर मंजिल पर बनाए गए फ्लैट भी खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में रात में पूरा काम्प्लेक्स लावारिस हालत में पड़ा रहता है और ऐसे में रात में अंदर अनैतिक कार्य हो रहे हैं। असामाजिक तत्व परिसर के अंदर बैठकर शराबखोरी करते हैं। काम्प्लेक्स में ना ही कोई सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया गया है। इस वजह से यह दिन रात लावारिस हालत में पड़ा रहता है।

Next Post

15 दिसंबर की रात से मलमास की शुरुआत शुभ और मांगलिक कार्य होंगे वर्जित

Tue Dec 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। मलमास को अशुभ और अशुद्ध महीना माना जाता है। इस दौरान विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। सूर्य द्वारा बृहस्पति की राशि धनु राशि या मीन राशि में प्रवेश करने पर मलमास या खरमास लगता है। 15 दिसंबर 2024 से मलमास की शुरुआत है। मांतगी […]