बनारस में 51 शक्तिपीठों के समागम में गढक़ालिका महंत का सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। काशी विश्वनाथ की नगरी में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्राईडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में देश के 51 शक्तिपीठों के पुजारियों, महंतों का समागम हुआ जिसमें उज्जैन के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गढक़ालिका मंदिर की महिला महंत करिश्मा नाथ ने भी प्रमुखता से भाग लिया।

सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से शक्तिपीठों के पुजारियों का यह समागम रखा गया। जिसमें मंच पर आकर समस्त पुजारियों ने बारी-बारी से अपने मंदिरों व शक्तिपीठों के बारे में धार्मिक जानकारियां प्रदान की।

इस अवसर पर आयोजकों व उपस्थित संत-महंत आदि अतिथियों ने मंच से उज्जैन से शक्तिपीठ का प्रतिनिधित्व करने वाली गढक़ालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ का भी शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न आदि भेंट कर सम्मान किया गया।

वहीं पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने भी समागम में जुटे देश के अन्य शक्तिपीठों के पुजारियों को प्रसाद आदि भेंट कर उनका सम्मान कर उज्जैन में शक्तिपीठ के दर्शन का निमंत्रण दिया।

कलेक्टर ने त्रिवेणी मोक्षधाम का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 03 दिसंबर को प्रात: गोयला चौकी के पास त्रिवेणी मोक्षधाम का भ्रमण किया।
आपने शोक सभागृह, लकड़ी, कण्डे के गोदाम आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को त्रिवेणी मोक्षधाम परिसर की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि इंदौर रोड़ से सीधे मोक्षधाम आने के लिए अप्रोच रोड़ की कार्यवाही की जाए ताकि व्यवस्थित रास्ता आवागमन के लिए हो सके। कलेक्टर ने इसके बाद मोक्षधाम के सामने वन विभाग की ईको पार्क, नर्सरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम शहर एल.एन.गर्ग, सुरेन्द्र अरोरा, नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Next Post

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए

Tue Dec 3 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रति मंगलवार की भाँति 03 दिसंबर मंगलवार को भी कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष घटिया […]