कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रति मंगलवार की भाँति 03 दिसंबर मंगलवार को भी कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष घटिया तहसील के ग्राम पिपलई निवासी पर्वतलाल ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि आने जाने के शासकीय भूमि पर आम रास्ता होने के बाद भी गांव के कुछ लोगों ने रास्ता बंद कर कांटे वाले तार लगा दिए और रास्ता बंद कर दिया है। कलेक्टर ने इस पर तहसीलदार घटिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उज्जैन निवासी जुबेदा बी ने आवेदन पत्र देकर पारिवारिक कलह एवं प्रताडि़त होने की समस्या का निराकरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष माधोपुरा मक्सी रोड़ निवासी श्रीमती हेमलता बोरासी ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी कृषि भूमि के पास खदान में ब्लास्टिंग करने के कारण फसल को नुकसान होने की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में माकड़ोन तहसील के ग्राम परसोली निवासी जानी बाई ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी कृषि भूमि में पाईप लाईन काटने और गाली गलौच कर धमकी देने की शिकायत पर कलेक्टर ने माकड़ोन तहसीलदार को दुरभाष पर निर्देश दिए कि मौके पर जाँच कर समस्या का निराकरण किया जाए।

इसी तहसील के ग्राम भोल्डिया निवासी भारत सिंह ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी निजी भूमि में मकान बनाने व गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी तरह महिदपुर तहसील के ग्राम रसुलपुरा निवासी रामसिंह ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके स्वामित्व की भूमि है और राजस्व अभिलेखों में दर्ज है तथा निजी भूमि होने के बाद गांव के लोग उनसे अनावश्यक विवाद कर झगड़ा करने की शिकायत पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर के अलावा एडीएम अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर एम.एस. कवचे, एसडीएम शहर एल.एन गर्ग आदि ने जनसुनवाई की।

Next Post

सारीबारी में खेत में युवक की हत्या के मामले में डेरे से दो युवकों को पकड़ा

Tue Dec 3 , 2024
भेड़ चोर समझकर गडरिए ने चलाई थी ग्रामीण दशरथ पर गोली उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल के समीप सारीबारी गांव के खेत में हुई दशरथ नामक ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गडरिए ने भेड़ चोर समझकर […]