भेड़ चोर समझकर गडरिए ने चलाई थी ग्रामीण दशरथ पर गोली
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल के समीप सारीबारी गांव के खेत में हुई दशरथ नामक ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गडरिए ने भेड़ चोर समझकर दशरथ पर गोली चला दी थी और साथ में मौजूद मामा के सिर पर लाठी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। पुलिस इस मामले में एक और आरोपी की तलाश कर रही है।
रविवार की सुबह सारीबारी के खेत से पुलिस ने युवक की लाश बरामद की थी। जिसकी पहचान बदनावर निवासी दशरथ पिता नारायण उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई थी। दशरथ अपने मामा के साथ कार्तिक मेला देखकर बदनावर स्थित अपने घर लौट रहा था।
रास्ते में सारीबारी के समीप शौच के लिए रूका था उसका मामा कमल सडक़ किनारे गाड़ी लेकर खड़ा था। इसी दौरान वहां मौजूद गडरिए ने उसे भेड़ चोर समझकर गोली मार दी और साथियों ने सडक़ किनारे खड़े उसके मामा को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया।
पुलिस को सारीबारी के समीप खेत में लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
मुखबिर से मिली सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों का पता लगा लिया। पुलिस ने पहले हत्या के आरोपी सुरेश पिता बापू निवासी सोडंग को डेरे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों संतोष निवासी सोडंग और राजस्थान निवासी एक अन्य युवक के साथ मिलकर दशरथ को गोली मार दी थी एवं उसके मामा के सिर पर लठ्ठ से हमला किया था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी संतोष पिता बापूजी और सुरेश पिता बापू जी निवासी ग्राम सोढंग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट, गाली-गलौज, हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में अपराध दर्ज है।
इंदौर रोड पर पैदल जा रहे ढाबा कर्मचारी की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड फोरलेन पर रामवासा के समीप ढाबा कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह नौकरी खत्म कर बाहर आकर घर जाने के लिए सडक़ पार कर रहा था। इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया हरिराम पिता घासीराम निवासी रामवासा क्षेत्र के ही ढाबे पर काम करता था।
सोमवार रात वह ढाबे से निकलकर सामने की तरफ गया थ्ज्ञा। वहां से जब वह रोड़ पार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए अज्ञात वाहन े उसे टक्कर मार दी और वाहन चालक वहां से भाग गया। दुर्घटना में मौके पर ही हरिराम की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।