उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ताजपुर के ब्यावरा ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने मकान पट्टे के विवाद में अपने बेटे, भाई और साथियों को साथ लेकर ड्राइवर के घर पर हमला कर दिया। हमले में घायल ड्राइवर के भाई और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया मंगलवार सुबह 8 बजे ड्राइवर खालिक का छोटा भाई मलिक और उसकी मां शाईना बी घर पर थेद्ध इसी दौरान सरपंच पति शेखर, उसका छोटा भाई जब्बार और शेखर का लडका शाहरूख आए। घर के सामने खडे होकर धमकाने लगे। बोले कि पट्टे के और रुपए दो वरना मकान तुड़वा दूंगा।
ड्राइवर खालिक न बताया कि जिस मकान में वह रहता है। वह मकान साल 2012 में सरपंव पति शेखर पटेल से खरीदा था। शेखर पट्े के अब और रुपए मांग रहा है। कहता है कि रुपए नहीं दिए तो मकान तुड़वा देगा। 15 दिन पहले भी उसने 2 लाख रुपए की डिमांड की थी।खालिक के मुताबिक इसी बात को लेकर मंगलवार सुबह जब्बार ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
शेख्र ने छोटे चाकू जैसी चीज से भाई मलिक को मारा। इससे उसके बाएं हाथ के अंगूठे में चोंट लगी। बीचबचाव करने पर शाहरूख ने मां शाईना के साथ मारपीट की। उनके गाल और सीने में चोंट लगी है। इतने में आरोपियों का साथ देने के लिए इनके पास ही रहने वाले अमजद, शौकत, अल्लानूर आ गए। सभी ने आयशर गाड़ी पर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए।
हमले में घायल मलिक और शाईना को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंवासा पुलिस ने बतााय कि शेखर, अल्लानूर, शाहरूख, जब्बार, अमजद, शौकत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गर्म होने से मैजिक का रेडिएटर फूट गया, दो बच्चे झुलसे
उज्जैन, अग्निपथ। शहर का एक परिवार अपने बच्चों को साथ लेकर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मैजिक से इंदौर गया था। रात के समय वापस लौटते समय मैजिक ज्यादा चलने के कारण गर्म हो गई और उसका रेडिएशन फूट गया। जिससे गर्म पानी उड़ा और बच्चे झूलस गए। उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया राहीसाहा के परिवार में इंदौर में शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए 14 वर्षीय नरअक्सा और दस वर्षीय राहीमिन गए थे। पूरा परिवार विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। मैजिक ज्यादा चलने के कारण गर्म हो गई। इसलिए उसका रेडिएटर फूट गया।