नीलगंगा नागौरी कब्रिस्तान के सामने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले गीता भवन का शिलान्यास 11 को

22000 स्क्वेयर फुट की होगी पार्किंग, 10 करोड़ लागत का बनेगा 4 मंजिला रंग भवन

उज्जैन, अग्निपथ। काफी उहापोह की स्थिति के बाद अंतत: नीलगंगा नागौरी कब्रिस्तान के सामने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले गीता भवन का भूमिपूजन 11 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकायों में गीता भवन बनाये जाने के राज्य सरकार के निर्णय पश्चात गीता जयंती पर उज्जैन में गीता भवन का शिलान्यास होने जा रहा है। नीलगंगा स्थित जिस भूमि पर गीता भवन बनाया जा रहा है पूर्व में यह भूमि शासकीय दस्तावेजों में पट्टाभिराम मंदिर के नाम दर्ज थी जिसे जिलाधीश ने महाकाल मंदिर समिति को हंस्तातरित कर दिया था बाद में इस भूमि पर गीता भवन के निर्णय पश्चात इसे पुन: राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है।

बीते दिनों जिलाधीश नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण पश्चात गीता भवन के लिये इस भूमि को अनुपयुत्त बताया था और आगर रोड स्थित नरेश जिनिंग फेक्ट्री वाली जगह पर गीता भवन निर्माण हेतु सुझाव दिया था, परंतु बाद में ज्ञात हुआ कि नरेश जिनिंग फेक्ट्री की भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उज्जैन जिला प्रशासन गीता भवन हेतु अन्यत्र भूमि की तलाश कर ही रहा था इसी बीच मुख्यमंत्री कार्यालय से नीलगंगा स्थित भूमि पर ही गीता भवन हेतु शिलान्यास का निर्देश आ गया।

कैसा होगा गीता भवन

25 करोड़ की लागत से बनने वाले विशाल गीता भवन में लगभग 22 हजार स्क्वेयर फुट का पार्किंग स्थल बनाया जायेगा जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 42 लाख होगी जिसे तलघर (बेसमेंट) में बनाया जायेगा इसके अलावा भूतल के ऊपर तीन मंजिला रंग भवन या सभामंडल (ऑडीटोरियम) बनाया जायेगा जो लगभग 52 हजार स्क्वेयर फुट में निर्मित होगा।

निर्मित किये जाने वाले सभामंडप, या रंगभवन की लागत लगभग 9 करोड़ 36 लाख होगी। इस विशालकाय ऑडिटोरियम में लायब्रेरी सहित अन्य सभी सुविधायें होगी। गीता भवन के लिये इस भूमि के चयन को इसलिये भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि नीलगंगा स्थित नागौरी समाज के कब्रिस्तान में मस्जिद भी है और मुस्लिम कब्रिस्तान के नजदीक ही ईसाइयों का कब्रिस्तान भी है।

एक और जहाँ मस्जिद से अजान होगी वहीं सामने ही गीता भवन से हिंदुओं के भजन-कीर्तन होंगे जो कि देश के लिये साम्प्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल बनेगा।

Next Post

इस्कॉन मंदिर में लगे बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे

Tue Dec 3 , 2024
सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, आज निकलेगी आक्रोश रैली उज्जैन, अग्निपथ। बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को इस्कॉन मंदिर में अलग-अलग संगठन के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए हिंदू की रक्षा करने के लिए आवाज […]