सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, आज निकलेगी आक्रोश रैली
उज्जैन, अग्निपथ। बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को इस्कॉन मंदिर में अलग-अलग संगठन के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए हिंदू की रक्षा करने के लिए आवाज उठाने की बात कही।
इस्कॉन मंदिर के पंडित राघव दास ने बताया बांग्लादेश में हिन्दू पर हो रहे हमले को लेकर सर्वधर्म समाज के लोग एकत्रित होकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बुधवार की रैली सफल हो। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हो। बांग्लादेश में सभी सनातनी पर कुठाराघात हो रहा। इसको लेकर हमने भगवान से प्रार्थना की है कि बांग्लादेश सरकार को भगवान सद्बुद्धि दें। वहां सनातनी लोग खुश रहे सुरक्षित रहे।
3 बजे निकलेगी आक्रोश रैली
बुधवार को उज्जैन में सर्व हिंदू समाज प्रदर्शन करेगा। समाजजन दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित होकर आक्रोश रैली निकालेंगे। वहां की सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई हैं। इसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इसी को लेकर उज्जैन में बुधवार को बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है।
हनुमान चालीसा का पाठ, भोपाल-इंदौर में आधे दिन बाजार रहेंगे बंद
बांग्लादेश में संत और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया गया। हिंदू समाज के लोगों ने रैली निकाली। कई जिलों में बाजार बंद रहे। रायसेन समेत कई जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। राजगढ़ में विधायक अमर सिंह यादव ने 100 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया गया। रतलाम में महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा थामे जन आक्रोश रैली में शामिल हुए।
इंदौर-भोपाल में आज हिंदू संगठन करेंगे प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन और बांग्लादेश सरकार के विरोध में भोपाल और इंदौर में बुधवार को प्रदर्शन होगा। इंदौर के लालबाग में सुबह 9 बजे रैली निकलेगी। शहर के कई संस्थान, व्यापारी एसोसिएशन ने आधे दिन के लिए काम बंद रखा है। वहीं भोपाल में आधे दिन बाजार बंद रहेंगे। डिपो चौराहे पर हिंदू संगठन प्रदर्शन करेगा।